Varanasi News : पत्नी और तीन बच्चों को गोलियों से भून डाला, जानें कैसे हुई दिल दहलाने वाली वारदात... 

UPT | घटना स्थल पर जांच करते अधिकारी।

Nov 05, 2024 14:18

वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के भदैनी पावर हाउस के पास दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी एवं तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते...

Varanasi News : वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के भदैनी पावर हाउस के पास दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी एवं तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भेलूपुर पुलिस सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिंक टीम को बुलाया। घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला
वाराणसी के भदैनी क्षेत्र स्थित पावर हाउस के पास राजेंद्र गुप्ता ने अपनी पत्नी एवं तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है। राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारकर भाग गया। मृतकों में पत्नी 45 साल की नीतू गुप्ता, 25 साल का बेटा नवनेद्र गुप्ता, 15 साल का सुबेद्र गुप्ता और 16 साल की बेटी गौरंगी गुप्ता शामिल है। राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया था कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। जिसके कारण राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी अपनी पत्नी से आएदिन बातचीत करता था। 

किरायेदार भी घटना से अंजान
राजेंद्र गुप्ता पत्नी और बच्चों को गोली मारने के बाद फरार हो गया है। राजेंद्र गुप्ता की मां मौके पर हैं, परंतु काफी वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पा रहे हैं। राजेंद्र गुप्ता लगभग 15 से 20 किरायेदारों को अपने मकान में रखा हुआ है। फिलहाल कोई भी किरायेदार को इस बात का भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। 

पहले भी कर चुका है हत्या
घटना की सूचना के बाद मौके पर इंस्पेक्टर भेलूपुर सहित अन्य लोग पहुंच गए हैं। फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस पूरी घटना को ध्यान में रखते हुए पड़ताल में जुटी है। पुलिस राजेंद्र के मोबाइल को ट्रेस कर रही है। स्थानीय नागरिक शिवम ने बताया कि इसके पहले भी राजेंद्र गुप्ता कई हत्याओं को अंजाम दे चुका है। यह इसकी दूसरी शादी है। वह जेल से छूटने के बाद घर वापस आया था।

Also Read