शाह और योगी के कार्यक्रम में लगी थी ड्यूटी : सड़क हादसे में सिपाही की मौत, दूसरा घायल

UPT | मृतक सिपाही का फोटो

May 12, 2024 20:34

सेवापुरी कपसेठी थाने पर तैनात सिपाही देवीलाल यादव (32) पुत्र राजबहादुर की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा साथी सिपाही मनन कुमार बुरी तरह घायल हो गया।

Varanasi News : वाराणसी के सेवापुरी कपसेठी थाने पर तैनात सिपाही देवीलाल यादव (32) पुत्र राजबहादुर की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा साथी सिपाही मनन कुमार बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल पहुंचाया। सिपाही देवीलाल यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल हेड कॉन्स्टेबल मनन कुमार का इलाज चल रहा है।

यह है पूरा मामला
बता दें कि रविवार सुबह बाइक से दोनों सिपाही वीआईपी ड्यूटी पर बाबतपुर जा रहे थे। जहां लगभग 8 बजे पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। घटना में एक सिपाही की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। यह घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोइलीपुर मोड़ के पास हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के गृह मंत्री अमित शाह का 11 मई को वाराणसी दौरे पर आने वाले थे। उसमें इनकी ड्यूटी वाराणसी में लगाई गई थी। 11 मई को ड्यूटी कर वापस आ गए थे। इसके बाद दूसरे दिन 12 मई को बाबतपुर में ड्यूटी लगाई गई थी, जहां बाबतपुर में ड्यूटी करने के लिए बाइक से जा रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हो गया। वह कपसेठी थाने पर बतौर पैरोकार का कार्य करते थे। घटना की सूचना मिलते ही कपसेठी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए।

पुलिस का बयान
वहीं थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इनकी वीआईपी ड्यूटी बाबतपुर में लगाई थी। जहां इस तरह की घटना हो गई है। फिलहाल घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। बता दें कि मृतक सिपाही देवी लाल यादव कपसेठी थाने पर लगभग दो सालों से तैनात थे। मृतक सिपाही देवीलाल यादव ग्राम रसार बरौत थाना हंडिया प्रयागराज के निवासी बताए गए हैं। इनकी नियुक्ति 19 जनवरी 2016 में हुई थी।

Also Read