यूपी@7 : UPPSC परीक्षा विवाद में गेट पर कालिख से लिखा 'लूट सेवा आयोग', इनके साथ पढ़े दिनभर की अहम खबरें

UPPSC परीक्षा विवाद में गेट पर कालिख से लिखा 'लूट सेवा आयोग', इनके साथ पढ़े दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Nov 12, 2024 18:58

UP Latest News : यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। छात्रों ने आयोग के मेन गेट पर कालिख से लूट सेवा आयोग लिख दिया। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा की गई विवादित टिप्पणी पर सीएम योगी ने पलटवार किया है। प्रतियोगी छात्रों ने आयोग के अध्यक्ष को गुमशुदा घोषित किया, वहीं  यूपी सबसे अमीर राज्यों की लिस्ट में 5वें स्थान पर है, इनके साथ पढ़े दिनभर की अहम खबरें...

Nov 12, 2024 18:58

छात्रों ने गेट पर कालिख से लिखा लूट सेवा आयोग
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित की जा रही पीसीएस 2024 और आरओ-एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाओं के खिलाफ प्रतियोगी अभ्यर्थियों का आंदोलन अब लगातार दूसरे दिन भी जारी है। लगभग 20 हजार छात्रों की भीड़ जुटी है। मंगलवार दोपहर छात्रों ने आयोग के मेन गेट पर कालिख से लूट सेवा आयोग लिख दिया। वहीं थाली बजाकर विरोध किया। छात्र बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और यूपी पुलिस देखती रह गई।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

खड़गे के बयान पर सीएम का पलटवार : बोले- मैं योगी हूं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर की गई विवादित टिप्पणी अब राजनीति और धार्मिक सर्कलों में चर्चा का विषय बन गई है। खड़गे ने योगी आदित्यनाथ के गेरुआ वस्त्र को लेकर एक विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद सीएम योगी  ने खुद सामने आकर खड़गे के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, 'मैं एक योगी हूं, एक योगी के लिए देश पहले आता है।'
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

प्रतियोगी छात्रों ने आयोग के अध्यक्ष को गुमशुदा घोषित किया
यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। आयोग की दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं पीसीएस प्री 2024 और आरओ (RO) व एआरओ 2023 (ARO) प्रारंभिक परीक्षा एक दिन एक शिफ्ट में कराए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों का लगातार 32 घंटे से विरोध प्रदर्शन जारी है। इसके साथ ही साथ प्रतियोगी छात्र नार्मलाइजेशन का भी विरोध कर रहे हैं। लेकिन अब तक आयोग की ओर से कोई आश्वासन न मिलने के चलते प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन उग्र हो रहा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

ओपी राजभर का बड़ा आरोप- लाल गमछा वाले कर रहे आंदोलन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित की जा रही पीसीएस 2024 और आरओ-एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाओं के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी है। इसको लेकर पक्ष और विपक्ष की बयानबाजी चल रही है। मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आंदोलन कर रहे छात्रों पर सवाल उठाते हुए इसे ड्रामा बताया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सबसे अमीर राज्यों की लिस्ट में 5वें स्थान पर यूपी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष की शुरुआत में यह संकेत दिया था कि 2027-28 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। उन्होंने यह भी बताया था कि 5 ट्रिलियन डॉलर का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) हासिल करने के बाद यह लक्ष्य संभव हो जाएगा। इस बीच, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तेज़ विकास दर ने इस लक्ष्य को और भी साकार होने योग्य बना दिया है। इसके साथ ही यह अनुमान भी व्यक्त किया जा रहा है कि अगले छह वर्षों में भारत का नॉमिनल GDP लगभग दोगुना हो सकता है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

पुलिस कमिश्नरेट में पांच प्रभारी निरीक्षक-सहायक पुलिस आयुक्तों के तबादले
यूपी में तबादलों का दौर जारी है। शासन ने मंगलवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पांच प्रभारी निरीक्षक से लेकर सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अफसरों को इधर से उधर किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों के मुताबिक दो प्रभारी निरीक्षकों को उनकी प्रोन्नति के बाद नई तैनाती प्रदान की गई है। इसके अलावा तीन निरीक्षक-उप निरीक्षक को भी नवीन तैनाती सौंपी गई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

भूटानी इंफ्रा का बड़ा अधिग्रहण : नोएडा के रिटेल लैंडस्केप में बदलाव
रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भूटानी इंफ्रा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने सेक्टर 32 में स्थित लॉजिक्स मॉल का अधिग्रहण कर लिया है। इस महत्वपूर्ण अधिग्रहण के बाद अब इस मॉल को भूटानी सिटी सेंटर 32 के नाम से जाना जाएगा। मॉल की लोकेशन दिल्ली से काफी नजदीक है। मेट्रो और सड़क मार्ग के जरिए यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसका सौदा करीब एक हजार करोड़ रुपये में हुआ है। बता दें कि भूटानी इंफ्रा का यह नया प्रोजेक्ट न केवल नोएडा के रिटेल लैंडस्केप को बदलेगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार और व्यावसायिक अवसरों में भी वृद्धि करेगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

तौकीर रजा के बयान पर नरसिंहानंद का पलटवार
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष और इस्लामिक धर्मगुरू मौलाना तौकीर रजा का हाल ही में दिया गया भड़काऊ बयान बवाल का कारण बन गया है। तौकीर रजा ने जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मुसलमानों को एकजुट होकर दिल्ली का घेराव करने का आह्वान किया था। जिससे उनके बयान पर जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि, "हमारे नौजवान बुजदिल नहीं हैं, हमने अपने नौजवानों को कंट्रोल कर रखा है लेकिन अगर ये आउट ऑफ कंट्रोल हो गए तो तुम्हारे बस की बात नहीं होगी इन्हें रोक पाना।"
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को गुरुवार देर रात को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में नया मोड़ आ गया है। बम से उड़ने की धमकी मामले में एएमयू का नाम सामने आया है। दो संदिग्ध युवकों की फोटो रेलवे पुलिस द्वारा इंक्वायरी के लिए प्रॉक्टर ऑफिस भेजी गई। एएमयू प्रशासन जांच करने में जुटा है। हालांकि एएमयू प्रशासन की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।, लेकिन बताया जा रहा है कि दो संदिग्ध एएमयू से जुड़े छात्रों की चर्चा हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read

120 स्टॉलों में दिखे पारंपरिक और आधुनिक उत्पाद

14 Nov 2024 08:08 PM

नेशनल नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में यूपी की धूम : 120 स्टॉलों में दिखे पारंपरिक और आधुनिक उत्पाद

भारत मंडपम में बुधवार से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर अपनी ताकत और विकास की दिशा को साबित किया है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश को 'पार्टनर स्टेट' के रूप में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है... और पढ़ें