Agra News : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चार पहिया वाहन चालकों को देना होगा आर्थिक दंड, एआई भेजेगा चालान

UPT | चार पहिया वाहन चालकों को देना होगा आर्थिक दंड।

Dec 08, 2024 17:59

अगर आप ताज नगरी के वाशिंदे हैं और चार पहिया वाहन चलाते हैं तो अब आप को वाहन चलाते समय लापरवाही भारी पड़ सकती है...

Agra News : अगर आप ताज नगरी के वाशिंदे हैं और चार पहिया वाहन चलाते हैं तो अब आपको वाहन चलाते समय लापरवाही भारी पड़ सकती है। स्मार्ट सिटी के कैमरे की जद में आपका वाहन है, आप की एक लापरवाही आप को आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए आवश्यक है कि सभी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करें।   
शहर के 43 चौराहों पर 110 कैमरे लगाए गए बताते चलें कि आगरा में अब सीट बेल्ट के बिना कार चलाना बहुत महंगा पड़ सकता है। आगरा स्मार्ट सिटी ने एआई टेक्नोलॉजी की मदद से इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) लागू किया है। इस सिस्टम के तहत शहर के 43 चौराहों पर 110 कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे वाहन चालकों को बिना सीट बेल्ट पहने देखते ही उनकी फोटो खींच लेते हैं और ये फोटो सीधे ट्रैफिक पुलिस को भेज दी जाती हैं। इसके बाद, चालक के घर पर 1000 रुपये का चालान भेज दिया जाता है। यदि एक बार फोटो कैद होने के बाद भी चालक अपनी आदत नहीं सुधारता है, तो हर चौराहे पर लगे कैमरे उसका फोटो लेंगे और हर फोटो के हिसाब से उसका चालान होगा। इसलिए, ट्रैफिक नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये नियम चालकों की सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें : 'किसान राष्ट्र' और 'बोर्ड' की उठी मांग : कुम्भ मेले में बनेगा विश्व का पहला अन्नदाता देवता मंदिर, जगतगुरु किसानाचार्य की सरकार से अपील
  कंट्रोल रूम में बैठे हुए पुलिसकर्मी वेरीफाई करेंगे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बैनर तले ITMS शुरू किया है। यह सारी कवायद ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए शुरू की गई है। हर चौराहा और हर जगह पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की उपलब्धता नहीं हो पाती है, ऐसी स्थिति में AI आधारित कैमरे काम करेंगे। चीफ डाटा ऑफिसर सौरभ अग्रवाल ने बताया कि जो भी ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करेगा उसको कैमरे खुद ही डिटेक्ट कर पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम में भेजेंगे, वहां से कंट्रोल रूम में बैठे हुए पुलिसकर्मी उसको वेरीफाई करेंगे। वेरीफाई करने के उपरांत ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर वाहन चालक को चालान भेजा जाएगा। 

ये भी पढ़ें : दरवन झील को मिलेगी नई पहचान : पर्यटन और पक्षी संरक्षण का बनेगी नया केंद्र, बैठक में हुई चर्चा

Also Read