Agra News : आगरा रेल मंडल ने अगस्त 2024 में माल ढुलाई से 31% की वृद्धि दर्ज की, 32.15 करोड़ का राजस्व अर्जित

UPT | आगरा रेल मंडल

Sep 05, 2024 21:48

रेल मंत्रालय लगातार यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने का काम करता दिखाई दे रहा है। रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ अपनी आय को बढ़ाने में भी कोई कोर कसर...

Agra News : रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ राजस्व बढ़ाने के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। आगरा रेल मंडल में भी माल ढुलाई के जरिए राजस्व में बढ़ोतरी के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। अगस्त 2024 में आगरा मंडल ने माल भाड़ा से रिकॉर्ड 31.83 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

माल ढुलाई से 31% की वृद्धि दर्ज की
उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले आगरा मंडल ने अगस्त 2024 में माल भाड़ा के माध्यम से 32.15 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो पिछले साल अगस्त 2023 में अर्जित 21.85 करोड़ रुपये की तुलना में 52.51 प्रतिशत अधिक है। यह वृद्धि आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में हुई है, जहां निरंतर बेहतर सेवा और प्रतिस्पर्धी दरों पर माल भाड़ा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।



माल ढुलाई में महत्वपूर्ण योगदान
अगस्त 2024 में आगरा मंडल द्वारा विभिन्न माल की ढुलाई की गई, जिसमें प्रमुख रूप से आईओसी/बाद से पेट्रोलियम तेल की 62 रैक की लदान हुई, जिससे 28.11 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ। यह पिछले वर्ष की तुलना में 49.65 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा, आईसीडीवाई से 14 रैक कंटेनर की लदान से 1.76 करोड़ रुपये की आय हुई। 

अन्य माल ढुलाई से राजस्व
  • आईओसीजी/बाद से 3 रैक बिटूमिन की लोडिंग से 1.64 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
  • रामगढ़ से खाद्य तेल की 24 वैगन की लदान से 26.83 लाख रुपये की आय हुई।
  • शोलाका में स्लीपर्स की 1 रैक की लदान से 29.22 लाख रुपये अर्जित हुए।
  • यमुना ब्रिज से आलू की 1 वैगन लदान से 92,179 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
कुल माल ढुलाई
आगरा मंडल ने अगस्त 2024 में कुल 179684 टन माल ढुलाई की, जो पिछले वर्ष की तुलना में 31.83 प्रतिशत अधिक है। इस सफलता का श्रेय रेलवे द्वारा व्यापार में सुगमता लाने, बेहतर सेवा वितरण, और ग्राहकों के प्रति समर्पित दृष्टिकोण को जाता है। इसके साथ ही, व्यवसाय विकास इकाइयों की मदद से रेलवे ने अपने व्यापारिक साझेदारों को कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान की हैं। 

Also Read