Agra News : विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता पखवाड़ा, आबादी नियंत्रण के लिए सास बहू सम्मेलन...

UPT | विश्व जनसंख्या दिवस पर निकाली गई रैली।

Jul 11, 2024 16:47

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगरा कालेज मैदान से सुभाष पार्क तक रैली निकाली गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने रैली को हरी झंडी दिखाई। जन...

Agra News : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगरा कालेज मैदान से सुभाष पार्क तक रैली निकाली गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने रैली को हरी झंडी दिखाई। जन जागरूकता रैली में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोहामंडी, प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुरा, महावीर दिगंबर जैन कन्या विद्यालय राजामंडी के छात्र छात्राओं और राजकीय इंटर कालेज व सरस्वती विद्या मंदिर कमलानगर के एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न स्लोगन लिखे बैनर लेकर सहभागिता की।

बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 11 से 24 जुलाई 2024 के मध्य थीम 'हेल्दी टाइमिंग एंड स्पेसिंग ऑफ प्रेगनेंसी फॉर वेलबेइंग ऑफ मदर एंड चाइल्ड' तथा स्लोगन 'विकसित भारत की पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पत्ति की शान' के साथ ‘विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा’ की शुरुआत की गई है। अभियान के दौरान पूरे जिले में परिवार नियोजन सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक, सास बहू सम्मेलन, प्रशिक्षण और कार्यशाला, परिवार कल्याण दिवस सहित अन्य तरह की जन जागरूकता हेतु गतिविधियां आयोजित होंगी। लाभार्थियों की परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों को लेकर काउंसलिंग की जाएगी। जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक परिवार नियोजन से संबंधित जागरूकता हेतु बैनर, पोस्टर एवं पंपलेट का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान परिवार नियोजन तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, संस्थाओं और अभियान से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

जनसंख्या वृद्धि बड़ी चुनौती
एसीएमओ आरसीएच व परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि इस बार ‘विश्व जनसंख्या दिवस 2024’ की थीम 'किसी को पीछे न छोड़ना, सभी की गिनती करना' है। विश्व जनसंख्या दिवस का लक्ष्य परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानवाधिकारों सहित विभिन्न जनसंख्या संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह बढ़ती वैश्विक आबादी द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों और अवसरों का समाधान करने के लिए सहयोग, जागरूकता और नई रणनीतियों की आवश्यकता पर जोर देता है। विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि से जुड़ी चुनौतियों, जैसे गरीबी, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और लैंगिक समानता को उजागर करना, प्रजनन स्वास्थ्य और परिवार नियोजन पहल को बढ़ावा देना है। वैश्विक जनसंख्या मुद्दों, सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय पहलुओं पर उनके प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है।

कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर एसीएमओ आरसीएच व परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन, डिप्टी सीएमओ डॉ. पीयूष जैन, नेशनल हेल्थ मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) कुलदीप भारद्वाज, शैलेन्द्र शर्मा जनसूचना अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज जायसवाल, यूडीसी एनएचएम से संतोष श्रीवास्तव, आईपास संस्था के प्रोग्राम ऑफिसर आलोक चतुर्वेदी, यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ आलोक सक्सेना, पीएसआई इंडिया से फील्ड कोऑर्डिनेटर सोनल, एनसीसी कैडेट्स, आगरा कॉलेज एनसीसी 1 यूपी बटालियन, शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, विभिन्न विद्यालय और इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित अध्यापक भी मौजूद रहे।

Also Read