मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ : बांके बिहारी के दरबार पर टेका मत्था, अंगवस्त्र देकर हुआ स्वागत

UPT | मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

Oct 22, 2024 22:30

मथुरा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन-पूजन किया। इसके पहले 26 अगस्त को मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यहां पहुंचकर आराधना की थी

Short Highlights
  • मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
  • बांके बिहारी के दरबार पर टेका मत्था
  • अंगवस्त्र देकर हुआ स्वागत
Mathura News : मथुरा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन-पूजन किया। इसके पहले 26 अगस्त को मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यहां पहुंचकर आराधना की थी। उस समय दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम ने बांके बिहारी के दरबार में भी मत्था टेका था। 

कानून व्यवस्था पर की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री मंगलवार को मथुरा पहुंचे। यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक  ली। इसके बाद सीएम ने विकास कार्यों व कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक भी की। यहां के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्म स्थान गए, वहां दर्शन-पूजन व आरती भी की। सीएम ने यहां केशव देव, योगमाया, गर्भगृह, भागवत भवन आदि के दर्शन किए। मंदिर की तरफ से सीएम का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। सीएम ने यहां उपस्थित श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया।



मथुरा में मौजूद हैं मोहन भागवत
मथुरा के परखम में संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ प्रमुख प्रचारक भी मौजूद हैं। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भविष्य की रणनीतियों को तैयार करना है। हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित आरएसएस अब उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के लिए भी समान रणनीति बनाने में जुटा है। संघ हरियाणा की तरह यूपी में भी नुक्कड़ सभाएं और डोर-टू-डोर अभियान चलाकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रहा है। इस पहल से संघ कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और चुनावी सफलता के लिए एकजुट करने की योजना बना रहा है।

योगी और भागवत की हो सकती है मुलाकात
माना जा रहा है कि सीएम योगी और मोहन भागवत के बीच मथुरा में मुलाकात हो सकती है। दोनों के बीच उपचुनाव की रणनीतियों पर चर्चा संभल है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने संकेत दिया है कि उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को जारी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश कोर कमेटी ने प्रत्याशियों के नामों का एक पैनल शीर्ष नेतृत्व को भेजा था, जिसे केंद्रीय चुनाव समिति ने मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें- सोनम वांगचुक की मांगें पूरी होंगी : लद्दाख के हित के लिए अनशन 16 दिन बाद खत्म, अखिलेश समेत इन नेताओं ने किया था समर्थन

यह भी पढ़ें- दीवाली से पहले गैस-चैंबर बना दिल्ली-एनसीआर : ग्रैप का दूसरा चरण लागू, गाजियाबाद में स्थिति सबसे खराब, जानिए अपने इलाके का हाल

Also Read