बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आगरा में जनसभा : सनातन एकता मंच ने जताया विरोध

UPT | बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आगरा में जनसभा

Dec 04, 2024 16:52

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों के विरोध में आगरा में बुधवार को जनसभा आयोजित की गई। जीआईसी ग्राउंड में आयोजित इस जनसभा में हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों...

Agra News : बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों के विरोध में आगरा में बुधवार को जनसभा आयोजित की गई। जीआईसी ग्राउंड में आयोजित इस जनसभा में हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज उठाई। इस जनसभा का आयोजन सनातन एकता मंच द्वारा किया गया था, जिसमें हिंदू समुदाय के साथ-साथ मुस्लिम, सिख, ईसाई, और बौद्ध समुदाय के लोग भी शामिल हुए।

सरकार से हस्तक्षेप की मांग
संतों और विभिन्न सामाजिक वर्गों के लोगों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया और बांग्लादेश में हिंदुओं और संतों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज किया। जनसभा में शामिल लोगों ने एकजुट होकर भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालने की मांग की ताकि हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे हमलों को रोका जा सके। इस प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोगों ने 'हिंदुओं पर हो रहे हमले बंद करो' और 'हम सब एक हैं' जैसे नारे लगाए।




पूरे देश में होगा जनआंदोलन
इस जनसभा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हो रहे हमलों को बर्दाश्त न करने की बात की। जनसभा के सहसंयोजक अशोक पिप्पल ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन सिर्फ आगरा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह पूरे देश में एक जन आंदोलन बनेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और निर्दोष हिंदू संतों को जेल में डालने के खिलाफ है। अगर जरूरत पड़ी, तो हम सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। अब हिंदू खड़ा हो चुका है, और हम जवाब देंगे।

Also Read