Firozabad News : पोल से गिरने पर संविदा कर्मी की मौत, परिजनों ने मुआवजे की लगाई गुहार

फ़ाइल फोटो | भोला उर्फ भूपेंद्र

Dec 04, 2024 21:16

जिले के शिकोहाबाद में बुधवार को एक संविदा कर्मी की पोल से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

Firozabad News : जिले के शिकोहाबाद में बुधवार को एक संविदा कर्मी की पोल से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने विद्युत विभाग और ठेकेदार से मुआवजे की मांग की है।

यह है पूरा मामला
यह हादसा थैक्स पावर प्राइवेट लिमिटेड आगरा कंपनी के अधीन आरडीएसएस योजना के तहत काम के दौरान हुआ। संविदा पर कार्यरत लाइनमैन भोला उर्फ भूपेंद्र (52 वर्ष) पुत्र छोटेलाल, निवासी न्यूकुंज शहजलपुर, 11 केवीए की लाइन पर कार्य कर रहे थे। सुबह लगभग 11 बजे नगर के पक्के तालाब इलाके में बिजली के पोल पर काम करते समय उन्हें अचानक करंट लग गया। करंट लगने के बाद वे पोल से नीचे सड़क पर गिर गए, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई।



प्राथमिक उपचार के दौरान मौत
भोला को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद पहुंचने से पहले रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिजन शव को घर लेकर आए और मुआवजे की मांग करने लगे।

प्रशासन की कार्रवाई और आश्वासन
घटना की जानकारी पर प्रभारी जेई राजेश पाल नौशहरा और एसडीओ हरी सिंह मौके पर पहुंचे। एसडीओ ने परिजनों को आश्वासन दिया कि बिजली विभाग से 4.5 लाख रुपये दुर्घटना सहायता राशि और ठेकेदार से उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

परिवार ने दर्ज कराई शिकायत
मृतक की पत्नी बबली ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। भोला की मौत के बाद उनके परिवार में गहरा शोक है। परिजनों ने प्रशासन से जल्द न्याय और आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। घटना ने क्षेत्र में विद्युत विभाग और ठेकेदार की सुरक्षा उपायों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Also Read