Agra News : गंदगी, अतिक्रमण और प्रदूषण के खिलाफ नगर निगम की सख्त कार्रवाई, हजारों का जुर्माना

UPT | हजारों का जुर्माना

Dec 04, 2024 21:23

आगरा में गंदगी, अतिक्रमण और प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग के खिलाफ नगर निगम की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सख्त अभियान छेड़ रखा है।

Agra News : आगरा में गंदगी, अतिक्रमण और प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग के खिलाफ नगर निगम की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सख्त अभियान छेड़ रखा है। बुधवार को नगर निगम ने हरीपर्वत जोन के देहलीगेट क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करने और प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारों पर 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई जेडएसओ मुख्यालय के राजीव बालियान के नेतृत्व में की गई, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। 

अन्य क्षेत्रों में जुर्माने की कार्रवाई
सिकंदरा क्षेत्र में एसएफआई मोहम्मद इकबाल ने 4,200 रुपये का जुर्माना वसूला। रामबाग नरायच क्षेत्र में एसएफआई अभय यादव ने 1,700 रुपये, ईदगाह क्षेत्र में एसएफआई मुकेश यादव ने 1,000 रुपये, और ग्वालियर रोड पर एसएफआई लक्की शर्मा ने 3,000 रुपये का जुर्माना लगाया। इस दौरान जोनल अधिकारी अभय कुमार और कर अधीक्षक अवधेश कुमार भी मौजूद रहे। 



प्रदूषण फैलाने पर 15,000 रुपये का जुर्माना
रामबाग क्षेत्र में लकड़ी की भट्ठी जलाकर वायु प्रदूषण करने वाले तीन दुकानदारों पर 15,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इन दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने दोबारा भट्ठी जलाकर प्रदूषण फैलाया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

हरे बांस की भट्ठियों पर कार्रवाई
रामबाग क्षेत्र में बांस का कारोबार करने वाले दुकानदार लकड़ी की भट्ठियों का उपयोग कर रहे थे। इससे भारी धुआं उठने के कारण वायु प्रदूषण हो रहा था। एसएफआई अभय यादव ने सुबोध कुमार, रमेश चंद, और पवन कुमार पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। 

Also Read