Agra News : दिवाली और छठ पर स्पेशल ट्रेनें नाकाफ़ी, सभी गाड़ियां फुल, पैर रखने की भी जगह नहीं... 

UPT | ट्रेनों भीड़, पैर रखने की भी जगह नहीं।

Oct 26, 2024 12:18

रेलवे आगरा डिवीजन में यात्रियों की सुविधाओं को लेकर तमाम कवायदें कर रहा है। बावजूद इसके आगरा के यात्रियों को इस त्यौहारी सीजन एवं महत्वपूर्ण पर्व पर कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। दीपावली और छठ के मद्देनजर ट्रेनों में ...

Agra News : रेलवे आगरा डिवीजन में यात्रियों की सुविधाओं को लेकर तमाम कवायदें कर रहा है। बावजूद इसके आगरा के यात्रियों को इस त्यौहारी सीजन एवं महत्वपूर्ण पर्व पर कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। दीपावली और छठ के मद्देनजर ट्रेनों में आपाधापी दिखाई दे रही है। शायद ही ऐसी कोई ट्रेन हो, जिसमें पैर रखने की जगह मिल जाए। आपको अगर बिहार, असम की तरफ जाना हो या फिर गुजरात की तरफ, दक्षिण की तरफ जाना हो या फिर कश्मीर की तरफ। यहां से गुजरने वाली हर दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण वेटिंग में चल रहा है। वेटिंग लिस्ट 200 के करीब पहुंच गई है। आपको किसी छोटे शहर में जाना हो या फिर मुंबई, पूना, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई हर मार्ग की ट्रेनों में आरक्षण को लेकर वेटिंग मिल रही है। 

हर ट्रेन में लंबी वेटिंग
बताते चलें कि दीपोत्सव एवं छठ को लेकर रेल मंत्रालय ने विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया है। रेल मंत्री अश्वनी कुमार ने त्यौहारों को देखते हुए सात हजार विशेष ट्रेनों के इंतजाम किए हैं। दीपावली एवं छठ पर आगरा में भी दर्जनों ट्रेनों की सौगात दी गई है। बावजूद इसके आगरा में अभी से ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 के करीब पहुंच गई है। बताते चलें कि इस बार दीपावली 31 अक्टूबर और धनतेरस 29 अक्टूबर को पड़ रही है। इस पांच दिवसीय पर्व पर अन्य राज्यों एवं शहरों में नौकरी करने वाले लोग अपने शहर आगरा आना शुरू हो जाएंगे। यहां पर आने और जाने के लिए लोग पहले से ही रिजर्वेशन करा रहे हैं। अभी से ट्रेनों में वेटिंग आ रही है और स्थिति यह है कि अब ट्रेनों में पैर रखने के लिए जगह भी नहीं मिल रही। 

नियमित ट्रेनें तो पहले ही फुल हैं
आगरा रेल डिवीजन से गुजरने वाली नियमित ट्रेनें तो पहले ही फुल हो चुकीं हैं, इसलिए मजबूरन लोग रेलवे बोर्ड द्वारा घोषित की गई स्पेशल ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं। हालत आज ऐसे हो गए हैं कि इन स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें आरक्षण के लिए बची नहीं है। रेलवे द्वारा त्योहारों पर शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों की सौगात के रूप में करीब 50 से अधिक ट्रेनें मिली हैं, जो आगरा फोर्ट और आगरा कैंट से होते हुए गुजरेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों में किराया तो अधिक है ही, बावजूद इसके ट्रेनें फुल चल रहीं हैं और सीटों की आपाधापी मची हुई है।

Also Read