राकेश टिकैट को टप्पल थाने से छोड़ा गया : किसानों से बातचीत के बाद मामला सुलझा, प्रशासन ने दिया भरोसा, कहा-किसानों की मांग पर हो रही कार्रवाई 

UPT | थाना टप्पल से राकेश टिकैत समर्थकों के साथ बाहर निकलते हुए

Dec 04, 2024 20:47

राकेश टिकैत को देर शाम थाना टप्पल से छोड़ दिया गया। एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना टप्पल में बातचीत के लिए बुलाया गया था।

Short Highlights
  • पुलिस का बयान- सकारात्मक बातचीत के बाद टिकैत को छोड़ा गया
  • किसानों की समस्याओं का समाधान संवाद के जरिए ही निकलेगा
Aligarh News : अलीगढ़ और गौतम बुद्ध नगर में किसानों के प्रदर्शन के बीच बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को टप्पल थाने में पकड़ कर रखा गया था । देर शाम को उनको थाने से छोड़ा गया।  पुलिस ने यह कदम किसानों के आंदोलन और उससे संभावित तनाव को देखते हुए उठाया। हालांकि, मीडिया में टिकैत की गिरफ्तारी की खबरें फैल गईं, जिन्हें अलीगढ़ के एसएसपी संजीव सुमन ने खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि टिकैत को केवल बातचीत के लिए थाने  बुलाया गया था।

पुलिस का बयान-सकारात्मक बातचीत के बाद टिकैत को छोड़ा गया 
एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर और नोएडा में किसानों का मूवमेंट जारी था, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति पर असर हो सकता था। राकेश टिकैत को टप्पल थाने बुलाकर बातचीत की गई । यह चर्चा शांतिपूर्ण और सकारात्मक माहौल में हुई । इसके बाद वह स्वतंत्र रूप से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टिकैत को  गिरफ्तार नहीं किया गया । उन्होंने बताया कि यह केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास था। अब वह जहां चाहें जा सकते हैं ।

किसानों की समस्याओं का समाधान संवाद के जरिए ही निकलेगा
राकेश टिकैत ने पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिन छिप गया है, पुलिस का भी काम खत्म हो गया और मेरा भी काम खत्म हो गया। उन्होंने बताया कि उन्हें महापंचायत की  मीटिंग के पीक समय पर रोका गया, जिससे नोएडा के किसानों से बातचीत नहीं हो पाई। उन्होंने आगे कहा कि गौतम बुद्ध नगर और अन्य स्थानों पर चल रहे धरनों को लेकर वह किसानों से बातचीत करेंगे। राकेश टिकैत ने प्रशासन के साथ हुई बैठक को सकारात्मक बताया और कहा कि धरनों को समाप्त करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों की समस्याओं का समाधान संवाद के जरिए ही निकलेगा। 

किसानों की मांगें और प्रशासन का रूख
नोएडा और अलीगढ़ के किसानों ने जमीन अधिग्रहण, मुआवजा, और अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर आज प्रदर्शन किया। एसएसपी ने बताया कि नोएडा में किसानों की मांगों पर सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि नोएडा के किसानों से वार्ता सकारात्मक रही है और अधिकतर किसान नेता संतुष्ट हैं। अलीगढ़ में अब कोई धरना प्रदर्शन नहीं चल रहा है । राकेश टिकैत ने किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन समाप्त कराने का आश्वासन दिया है। प्रशासन ने भी भरोसा दिया है कि किसानों की मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। राकेश टिकैत अब गौतम बुद्ध नगर और नोएडा में प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत करेंगे।

Also Read