हाथरस में सफाईकर्मियों का हंगामा :  रोके गए वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, अधिकारियों का फूंका पुतला

UPT | चेयरमैन और ईओ का पुतला फूंकते सफाईकर्मी 

Feb 11, 2024 17:29

हाथरस जिले के कस्बा सासनी में रविवार को सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सफाईकर्मियों ने नारेबाजी करते हुए नगर पालिका के चेयरमैन और ईओ का पुतला फूंका।

Hathras News (Suraj Maurya) : हाथरस जिले के कस्बा सासनी में रविवार को सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सफाईकर्मियों ने नारेबाजी करते हुए नगर पालिका के चेयरमैन और ईओ का पुतला फूंका। सफाई कर्मचारी कोरोना काल में रोके गए वेतन, वर्दी और अन्य कई भुगतानों की मांग कर रहे हैं। 
 
काम छोड़कर प्रदर्शन करने की चेतावनी
रविवार सुबह सासनी कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगें जल्द ही नहीं मानी गई, तो काम छोड़कर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। सफाई कर्मचारियों का कहना था कि ना तो उन्हे वर्दी दी जा रही है और 15 माह का वेतन भी रोक लिया गया है। 

चेयरमैन और ईओ का फूंका पुतला
कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य किया था। लेकिन उस कार्य के धन का भी आज तक भुगतान नहीं किया गया है। प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों की अन्य मांग भी है कि हर माह उनका बीमा जमा कराया जाए। नियमित सफाई कर्मचारियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का भी लाभ दिया जाए और कर्मचारियों को एसीपी से लाभान्वित किया जाए। इस दौरान कर्मचारियों ने नगर पालिका के चेयरमैन और ईओ का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।

Also Read