योगी सरकार की नई पहल : अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में 39 कंपनियां करेंगी निवेश, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Jul 04, 2024 17:58

अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर पर 90 हेक्टेयर से अधिक जमीन पर 39 कंपनियां निवेश करने जा रही हैं, जिसमें सम्मिलित है 3300 करोड़ रुपये से अधिक। इस निवेश से लगभग नौ हजार युवाओं को रोजगार...

Aligarh News : अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर पर 90 हेक्टेयर से अधिक जमीन पर 39 कंपनियां निवेश करने जा रही हैं, जिसमें सम्मिलित है 3300 करोड़ रुपये से अधिक। इस निवेश से लगभग नौ हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। प्रदेश सरकार ने इस डिफेंस कॉरिडोर नोड के विकास के लिए 122 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च करने की स्वीकृति दी है।

1800 करोड़ से अधिक का निवेश
यूपी एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) के अनुसार, अबतक 39 कंपनियों ने इकाइयां लगाने के लिए एमओयू साइन किए हैं। इसमें से 23 कंपनियों को 62 हेक्टेयर से अधिक भूमि आवंटित कर दी गई है। कई इकाइयों ने पहले ही काम शुरू कर दिया है, जिससे अबतक 5500 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। अबतक अलीगढ़ नोड में 1800 करोड़ से अधिक का निवेश भी हो चुका है।



इन सभी चीजों का होगा निर्माण
अंडला, खैर में स्थापित हो रहे इस डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर नोड में ड्रोन, यूएवी, रक्षा उत्पादों में प्रयोग होने वाले घटक, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर से जुड़े उपकरण और छोटे हथियारों का निर्माण हो सकेगा। अब तक 37 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। 61 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य अभी निर्माणाधीन हैं। करीब 14 करोड़ रुपये के कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है, जबकि भविष्य में 10 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने की योजना है।

ये कंपनियां भी करेंगी उत्पादन
ये कंपनियां डेढ़ हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में स्थापित होकर छोटे हथियारों का निर्माण करेंगी। इसी तरह, नित्या क्रियेशन्स इंडिया द्वारा 12 करोड़ रुपये की लागत से रक्षा उत्पाद से जुड़े घटकों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा एंकर, मिलकोर और न्यू स्पेस जैसी कंपनियां भी अलीगढ़ नोड में रक्षा से जुड़े उत्पादों का उत्पादन करेंगी।

उत्तर प्रदेश में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विकास एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इसके अंडला, खैर में स्थित अलीगढ़ नोड की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं :

1. उत्पादन क्षमता :
  • ड्रोन और यूएवी
  • रक्षा उपकरणों के घटक
  • इलेक्ट्रॉनिक युद्ध सामग्री
  • लघु शस्त्र
2. वित्तीय प्रगति :
  • पूर्ण किए गए कार्य: 37+ करोड़ रुपये
  • निर्माणाधीन कार्य: 61+ करोड़ रुपये
  • टेंडर प्रक्रियाधीन: लगभग 14 करोड़ रुपये
  • भविष्य की योजना: 10 करोड़ रुपये अतिरिक्त
3. प्रमुख निवेशक कंपनियां :

एमिटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
  • निवेश: 330 करोड़ रुपये
  • क्षेत्रफल: 2 हेक्टेयर
  • उत्पाद: सैटेलाइट स्पेस पोर्ट
वेरिविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड
  • निवेश: 65 करोड़ रुपये
  • क्षेत्रफल: 1.5+ हेक्टेयर
  • उत्पाद: लघु शस्त्र
नित्या क्रियेशन्स इंडिया
  • निवेश: 12 करोड़ रुपये
  • उत्पाद: रक्षा उपकरण घटक
4. अन्य महत्वपूर्ण कंपनियां :
  • एंकर
  • मिलकोर
  • न्यू स्पेस

Also Read