अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर जल्द होगा उपचुनाव : हाईकोर्ट ने खारिज की पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की याचिका, अब चुनाव आयोग तय करेगा तारीख

UPT | अयोध्या के मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ

Nov 25, 2024 18:00

लखनऊ हाईकोर्ट के जस्टिस पंकज भाटिया की एकल पीठ ने सोमवार को मिल्कीपुर से संबंधित याचिका पर सुनवाई की और भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की याचिका को खारिज कर दिया...

Ayodhya News : अयोध्या के मिल्कीपुर क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर स्थिति अब स्पष्ट हो गई है। लखनऊ हाईकोर्ट के जस्टिस पंकज भाटिया की एकल पीठ ने सोमवार को मिल्कीपुर से संबंधित याचिका पर सुनवाई की और भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की याचिका को खारिज कर दिया। इस याचिका में गोरखनाथ ने आरोप लगाया था कि सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने चुनाव प्रक्रिया में गलत हलफनामा दाखिल किया था। हालांकि, गोरखनाथ और निर्दलीय उम्मीदवार राम मूरत ने 15 अक्तूबर को याचिका वापस लेने की अर्जी दी थी और अब यह मामला समाप्त हो गया है।

चुनाव आयोग तय करेगा तारीख
याचिका वापस लेने के बाद अब चुनाव आयोग को हाईकोर्ट का आदेश भेजा जाएगा और चुनाव आयोग ही तय करेगा कि मिल्कीपुर में उपचुनाव कब आयोजित किया जाएगा। यह मामला 2022 विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ था, जब सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने भाजपा के बाबा गोरखनाथ को 13,000 से अधिक वोटों से हराया था। गोरखनाथ ने इस चुनाव को लेकर आरोप लगाया था कि सपा प्रत्याशी ने हलफनामे में झूठा बयान दिया था और चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की थी।

उपचुनाव का रास्ता साफ
इसके बाद भाजपा नेता गोरखनाथ बाबा ने कहा कि जब सपा विधायक अवधेश प्रसाद ने इस्तीफा दे दिया है, तो याचिका का औचित्य अब समाप्त हो गया है। उन्होंने याचिका वापस ले ली, जिससे मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा और अन्य याचिकाकर्ताओं ने चुनाव आयोग से मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव कराने की मांग की थी, ताकि इस सीट पर चुनाव प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।

सपा नेता ने जताया विरोध
हालांकि, इस प्रक्रिया में सपा के एक नेता ने याचिका वापस लेने का विरोध किया था। 17 नवंबर को हुई पिछली सुनवाई में सपा के वकील ने याचिका वापस लेने की आलोचना की और सभी पक्षकारों को नोटिस जारी करने की मांग की। इसके बाद हाईकोर्ट ने अखबार में गजट प्रकाशित करने का आदेश दिया और सुनवाई को 25 नवंबर तक स्थगित कर दिया था। अब मामला समाप्त हो चुका है और उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

पिछले चुनाव में मिले थे इतने वोट
मिल्कीपुर में 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद को 1.03 लाख वोट मिले थे और उन्होंने भाजपा के गोरखनाथ को 13,000 वोटों से हराया था। इस चुनाव में गोरखनाथ को 90,567 वोट मिले थे। इससे पहले 2017 में, गोरखनाथ ने इस सीट से विधायक बनने में सफलता हासिल की थी। अब इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं और यह चुनाव एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है, खासकर उन पिछड़ी जातियों के लिए, जो इस क्षेत्र में निर्णायक भूमिका निभाती हैं।

भाजपा से होगा सपा का सीधा मुकाबला
मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर चुनावी रणनीतियां तैयार की जा रही हैं। सपा ने इस बार फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर दांव खेला है। अजीत प्रसाद का मुकाबला भाजपा से होगा, हालांकि भाजपा ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। कई दावेदार उम्मीदवार बनने की कोशिश में हैं और इस सीट पर चुनावी माहौल को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में चार दौरे किए हैं। 2012 और 2022 में अवधेश प्रसाद इस सीट से विधायक बने थे और अब उन्हें सांसद निर्वाचित होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा है, जिससे उपचुनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर : अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पर विजिलेंस जांच के आदेश, भ्रष्टाचार के लगे थे आरोप

Also Read