नगर पालिका परिषद चलाएगी सफाई अभियान :  सबसे स्वच्छ वार्ड को मिलेगा 21 हजार रुपये का इनाम

UPT | नगर पालिका परिषद।

Nov 25, 2024 19:16

नगर पालिका नवाबगंज के 29 वार्डों में सफाई के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। स्वच्छता प्रतिस्पर्धा के तहत सबसे स्वच्छ वार्ड को सीएसआर मद से 21,000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा। नालियों की सफाई, जलभराव रोकना, कूड़े के ढेर हटाना और पॉलीथिन मुक्त वार्ड बनाना मुख्य उद्देश्य है। सफाई कर्मचारियों को विशेष उपकरण भी दिए जाएंगे।

Barabanki News : नगर पालिका नवाबगंज के 29 वार्डों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें सबसे स्वच्छ वार्ड को सीएसआर मद से 21 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। इसके लिए सभी सुपरवाइजर व सफाई कर्मचारियों को साफ सफाई से जुड़े कार्यों के लिए विशेष उपकरण भी मुहैया कराए जाएंगे। नगर पालिका परिषद नवाबगंज में कुल 29 वार्ड हैं। इन वार्डों में सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत हर वार्ड में चार बिंदुओं पर प्रतिस्पर्धा होगी। इसमें नालियों में सिल्ट की पूरी सफाई के साथ ही कहीं भी जलभराव की स्थिति न रहने देने, खाली प्लॉट, सड़क किनारे व अन्य स्थानों पर कूड़े के ढेर न लगने के साथ पूरे वार्ड को पॉलीथिन मुक्त बनाना भी जरूरी होगा।



सुपरवाइजर की निगरानी में नियमित सफाई कराई जा रही
इसके लिए वार्डों में सुपरवाइजर की निगरानी में कार्यरत सफाई कर्मचारियों से नियमित साफ-सफाई कराई जा रही है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सुपरवाइजर को 21 हजार रुपये, दूसरे स्थान के लिए 11 हजार रुपये व तीसरे स्थान के लिए 5100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार की राशि सीएसआर मद से जुटाई जाएगी। इस अभियान के लिए सभी सुपरवाइजरों को दो दिसंबर तक का समय दिया गया है। 

दो दिसंबर को नगर पालिका में होने वाली बैठक में अद्यतन स्थिति का भौतिक सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी
इसके बाद दो दिसंबर को नगर पालिका में आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में हर वार्ड की अद्यतन स्थिति का भौतिक सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इसके आधार पर ही आगे की कार्ययोजना तैयार कर पुरस्कार के लिए स्वच्छ वार्ड को चयनित किया जाएगा। ईओ संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विशेष अभियान को लेकर सभी सुपरवाइजरों की जिम्मेदारियां भी तय कर दी गई हैं। 

ये भी पढ़े : अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर जल्द होगा उपचुनाव : हाईकोर्ट ने खारिज की पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की याचिका, अब चुनाव आयोग तय करेगा तारीख 

Also Read