फर्जी दस्तावेजों से बार-बार ली जमानत : जांच में अब तक 30 मामले पकड़े गए, इस खेल में शामिल रहे चार लोग, तहकीकात जारी

UPT | बाराबंकी कोतवाली।

Nov 25, 2024 18:54

जिले में संगीन मामलों में जेल गए आरोपियों की रिहाई के लिए फर्जी जमानत दाखिल करने का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में अब तक 30 मामले पकड़े गए हैं। चार आरोपियों की पहचान हुई है।

Barabanki News : जिले में लूट, ठगी, चोरी, आर्म एक्ट जैसे संगीन मामलों में जेल भेजे गए लोगों को रिहा कराने में फर्जी जमानत दाखिल किए जाने का खेल चल रहा है। पुलिस की तरफ से चल रही जांच में अब तक ऐसे 30 मामले पकड़ में आए हैं, जिनमें कूटरचित कागजों व बार-बार एक ही भू संपत्ति का प्रयोग कर जमानत लेने का मामला सामने आया है। जांच में इस खेल में शामिल चार लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस इन पर केस दर्ज कर जल्दी अपना शिकंजा कसेगी।



चार लोगों ने बीते दिनों में करीब 30 लोगों की जमानत ली 
देवा कोतवाली क्षेत्र के सालेहनगर व मुरादपुर गांव के चार लोगों ने बीते दिनों में करीब तीस लोगों की जमानत ली हैं। सूत्रों के अनुसार इनमें से करीब 20 लोग रिहा हो चुके हैं। मामले की जानकारी के बाद एसपी के निर्देश पर गुपचुप तरह से पूरे मामले की जांच शुरु कराई गई। इसके लिए सीओ सिटी को जांच का जिम्मा सौंपा गया। उन्होंने जमानत में लगाए गए कागजों व भू संपत्तियों की मौके पर जा कर पड़ताल की। जांच में सामने आया कि देवा का एक व्यक्ति अब तक 11 लोगों की जमानत ले चुका है। इसके लिए उसने कई बार एक ही जमीन को बतौर भू संपत्ति बंधक रखवा कर बिहार के चंपारण समेत कई अन्य गैर जिलों के आरोपियों की जमानतें ली हैं।

जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि
जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि होने के बाद सीओ सिटी ने अपनी रिपोर्ट कार्रवाई के लिए एसपी को सौंप दी है। जल्दी देवा कोतवाली में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर इस खेल में शामिल लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा, अगर कोई व्यक्ति किसी की जमानत जमीन या वाहन पर लेता है तो खतौनी व आरसी में इसका उल्लेख किया जाता है। राजस्व विभाग खतौनी व अन्य कागजों पर इस बात को अंकित करता है। जांच में पाया गया कि खतौनी में ऐसा कुछ अंकित ही नहीं हुआ। 

आलोक मणि त्रिपाठी, शहर कोतवालबीते 26 अक्तूबर को ही फर्जी प्रपत्र तैयार कर करीब एक दर्जन मामलों में जमानत दिलवाने को लेकर एक दरोगा की तहरीर पर पांच अधिवक्ताओं समेत 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। साक्ष्य जुटाने के लिए कुछ कागजों की पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़े : अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर जल्द होगा उपचुनाव : हाईकोर्ट ने खारिज की पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की याचिका, अब चुनाव आयोग तय करेगा तारीख 

Also Read