महाकुंभ : विश्व हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लोगों को मेले से जोड़ेंगे, स्वच्छता बनाए रखने में भी देंगे योगदान

UPT | महाकुंभ की तैयारी।

Nov 25, 2024 16:07

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रयाग महाकुंभ को स्वच्छ रखने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है। इसका मुख्य उद्देश्य देश के हर परिवार को प्रयाग कुंभ से जोड़ना और इसे स्वच्छ व संरक्षित रखना है।

Short Highlights
  • महाकुंभ में कचरे पर नियंत्रण का जिम्मा सम्भालेंगे स्वयंसेवक, 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
  • हर घर से थाली और थैला एकत्रित कर महामेले तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा 

Ayodhya News :  प्रयागराज में 13 जनवरी से लगने वाले कुंभ मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। अयोध्या में भगवान श्रीराम महोत्सव के बाद विश्व हिन्दू परिषद और भारतीय जनता पार्टी के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रयाग कुंभ को स्वच्छ रखने में योगदान के लिए बड़ा अभियान चलाया है, जबकि वास्तविक मन्तव्य तो देश के हर परिवार को प्रयाग कुंभ से जोड़ने का है। संगठन के पदाधिकारियों का अनुमान है कि देश से करीब 40 करोड़ श्रद्धालु प्रयाग कुम्भ में  पहुंच सकते हैं। ऐसे में सैकड़ों टन कचरा भी हर दिन निकल सकता है। ऐसे में घर-घर से थाली और थैला एकत्रित कर महामेले तक पहुंचाया जाएगा ताकि प्रत्येक श्रद्धालु के लिए थाली की व्यवस्था हो सके, और पालिथिन के प्रयोग पर अंकुश रहे। इसी बहाने लोग कुंभ से जुड़ेंगे। योजना के मुताबिक स्वयं सेवकों को प्रयागराज भेजा भी जा रहा है। 

 

कुंभ में पर्यावरण और स्वदेशी अभियान चलाए जाने का निर्णय 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पांच संकल्पों का महाभियान चला रहा है। इसी क्रम में स्वदेशी और पर्यावरण के दृष्टिगत कुंभ में बड़ा अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसमें विश्व हिन्दू परिषद और भारतीय जनता पार्टी सहित सभी आनुषांगिक संगठनों का सक्रिय सहयोग रहेगा। जानकारी मिली है कि कुंभ मेले में पड़ाव डाले साधु सन्तों से सम्पर्क करके उन्हें अभियान से जोड़ने के लिए जत्थे तैयार किए गए हैं।अनुमानित 40 करोड़ के श्रद्धालुओं के पहुंचने से डिस्पोजेबल थाली प्लेट आदि का कचरा बहुतायत में तैयार होगा और गन्दगी बढ़ाएगा। इससे निबटने के लिए संघ ने पहले से ही कमर कस ली है। जैसे जत्थे कुंभ में तैनात किए जाएंगे वैसे ही हर शाखा से स्वयंसेवकों की टोली घर घर जाकर एक-एक थाली एक -एक थैला एकत्रित करेगी। संघ कार्यकर्ताओं की अपनी व्यवस्था इसे कुंभ मेले तक पहुंचाएगी। 

आरएसएस की ओर से अधिक समय तक कुंभ में तैनात स्वयं सेवकों के जत्थे में सेवाभावी कार्यकर्ताओं को लगाया है। वे 'जहां कम, वहां हम' की भावना से काम करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हर श्रद्धालु तक दोनों वस्तुएं पहुंचे जाए। संघ समरसता का ध्वजवाहक है। ऐसे में सामाजिक असमानता समाप्त करने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़े : संभल मस्जिद हिंसा में बड़ा खुलासा : नकाब पहने हुए थे पत्थरबाज, डीएम-एसपी ने कहा- बख्शे नहीं जाएंगे, 2500 लोगों पर केस दर्ज

Also Read