Barabanki News : खेत पर विवाहिता से अश्लील हरकत करने वाले युवक की ग्रामीणों ने की पिटाई, पुलिस कर रही जांच

UPT | घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

Oct 20, 2024 14:53

जिले के कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर काम कर रही विवाहिता के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है।

Barabanki News : जिले के कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर काम कर रही विवाहिता के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला
यह मामला बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र का है, जहां 27 वर्षीय दलित विवाहिता खेत में धान पीटने का काम कर रही थी। उसके पति उस समय पास के कोठी चौराहे पर काम के सिलसिले में मौजूद थे। इसी बीच, देवाशरीफ निवासी अजहरुद्दीन पुत्र निसार अहमद, जो विवाहिता के ससुराल आया हुआ था, मौका देखकर खेत में पहुंच गया। विवाहिता का आरोप है कि अजहरुद्दीन ने उसे अकेला पाकर उससे अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया और अश्लील हरकतें करने लगा। 

विरोध पर किया मारपीट
विवाहिता ने जब आरोपी का विरोध किया तो उसने विवाहिता के साथ मारपीट भी की। इस दौरान विवाहिता की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोपी युवक को भागने की कोशिश करते हुए देखा और तुरंत उसे पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को लोहे के गेट में बांधकर उसकी पिटाई कर दी।



पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही कोठी थाने से एसएसआई शिवसागर तिवारी और कांस्टेबल राजेश्वर मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी और पीड़ित पक्ष को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। कोठी थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर रही है।

पुलिस कर रही जांच
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी अजहरुद्दीन को हिरासत में ले लिया है और विवाहिता के आरोपों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि अश्लील हरकत की घटना सही है या मामला कुछ और है। पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है और जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।

ग्रामीणों में गुस्सा
इस घटना के बाद गांव में काफी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं और समाज में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है। पुलिस पर भी दबाव है कि वह इस मामले में जल्द से जल्द सच्चाई उजागर करे और उचित कार्रवाई करे। 

Also Read