रामोत्सव 2024 : मुख्यमंत्री ने किया निषादराज गुह्य अतिथि गृह का शुभारंभ

Uttar Pradesh Times | सीएम ने देखी सीता रसोई व्यवस्था

Jan 14, 2024 18:20

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अयोध्या दौरे के दौरान मंगलवार को टेंट सिटी निषादराज गुह्य अतिथि गृह का शुभारंभ किया। नया बस अड्डे के समीप मौजूद इस टेंट सिटी में 500 कलाकारों के रुकने, खाने, रहने की समुचित व्यवस्था की गई है।

Short Highlights
  • 500 कलाकारों के रुकने की होगी व्यवस्था
  • 400 कलाकारों ने निकाली रामोत्सव सांस्कृतिक कला यात्रा
Ayodhya News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अयोध्या दौरे के दौरान मंगलवार को टेंट सिटी निषादराज गुह्य अतिथि गृह का शुभारंभ किया। नया बस अड्डे के समीप मौजूद इस टेंट सिटी में 500 कलाकारों के रुकने, खाने, रहने की समुचित व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने यहां सीता रसोई समेत सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर अफसरों को निर्देश दिया कि कलाकारों को यहां हर सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

टेंट सिटी में रहेंगे कलाकार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान साफ सफाई, कंबल आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। सीएम ने कलाकारों से भी बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। विभिन्न राज्यों से आए 400 लोककलाकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। साथ ही टेंट सिटी से हनुमान बाग तक रामोत्सव सांस्कृतिक कला यात्रा निकाली गई। शुभारंभ अवसर पर अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्त, अमित चौहान आदि मौजूद रहे।

अनेक स्थानों पर होंगे रंगारंग कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कराने का दिशा-निर्देश दिया है। इसी क्रम में मकर संक्रांति (15 जनवरी) को साकेत पेट्रोल पंप के समीप बस्ती के शशिकांत दुबे का भजन और अयोध्या के शीतला प्रसाद वर्मा का फरुवाही लोकनृत्य होगा। धर्मपथ पर अयोध्या के ही राजेश गौड़ का कहरवा लोकनृत्य होगा। गोंडा की श्वेता सिंह भजन व लोकगीत प्रस्तुत करेंगी। रामघाट हाल्ट पर रमा प्रजापति बधावा लोकनृत्य से रूबरू कराएंगी, तो मानवेंद्र दास-मानस दास भजन की गंगा में डुबकी लगवाएंगे। धरमपथ पर कई अन्य कलाकारों की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी। साकेत कॉलेज के पास सुल्तानपुर के दयाशंकर पांडेय का अवधी लोकगायन और प्रकृति यादव का लोकनृत्य होगा। पराग डेयरी पर मुकेश कुमार की फरुवाही लोकनृत्य की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। तुलसी उद्यान मंच पर झांसी के सीताराम कुशवाहा का भजन और जौनपुर के अशोक कुमार का लोकगायन होगा। प्रयागराज के ओमप्रकाश शर्मा शहनाई वादन करेंगे।

Also Read