संबंधित अधिकारियों को अच्छी गुणवत्ता के साथ आकर्षक एवं साफ-सुथरे टेंट को ही लगाने के निर्देश दिए।
Short Highlights
ग्रीन फील्ड टाउनशिप में बने टेंट सिटी में गुणवत्तापूर्ण साफ सफाई के निर्देश
Ayodhya News : प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश से श्रद्धालुओं का आना लगातार बना हुआ है। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को कोई कष्ट या असुविधा न हो प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए हैं। ऐसे में पर्यटन विभाग की ओर से ग्रीन फील्ड टाउनशिप में बने टेंट सिटी में गुणवत्तापूर्ण साफ सफाई जांचने कमिश्नर गौरव दयाल और डीएम नीतीश कुमार टेंट सिटी पहुंचे। संबंधित अधिकारियों को अच्छी गुणवत्ता के साथ आकर्षक एवं साफ-सुथरे टेंट को ही लगाने के निर्देश दिए।
सुविधाओं और स्वच्छता को लेकर दी हिदायत
डीएम नीतीश कुमार ने सम्पूर्ण टेंट सिटी परिसर में साफ सफाई की नियमित अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही आने वाले रामभक्तों के लिए अच्छे शौचालय एवं शुद्ध पेयजल के साथ ही समस्त आधारभूत सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। दोनों अधिकारियों ने अपने समकक्ष अधिकारियों को तेज गति से सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए हैं।
मंदिर का भ्रमण कर लिया जायजा
इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर व मंदिर परिसर के विभिन्न संपर्क मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का भ्रमण कर जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सुगमता से श्रद्धालुओं को दर्शन की सुविधा नियमित सुनिश्चित रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।