मंच पर बुधवार को "कबीर के राम और गुरुनानक के राम " शीर्षक के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
Ayodhya News : रामोत्सव क्रम में बुधवार को गोरखपुर-लखनऊ 4 लेन बस अड्डे के निकट श्रीराम सांस्कृतिक संकुल मंच बनाया गया है। मंच पर बुधवार को "कबीर के राम और गुरुनानक के राम " शीर्षक के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
महिला ग्रंथियों की दल ने दी प्रस्तुति
श्री राम सांस्कृतिक संकुल मंच पर महंत रामचंद्र साहेब चौरी चौरा गोरखपुर की टीम ने संत कबीर और अन्य निर्गुण, सखी, रमैनी का सुमधुर गायन प्रस्तुत किया। टांडा से पधारी महिला ग्रंथियों की दल ने गुरुनानक की राम आधारित रचनाओं को प्रस्तुति किया। इस दौरान भक्ति की गंगा में श्रद्धालु गोते लगाते रहे। मंच पर 25 जनवरी को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।