रामनगरी में पुलिस रख रही संदिग्धों पर नजर : चेकिंग कर श्रद्धालुओं को करा रही सुरक्षा का अहसास

UPT | पुलिस चेकिंग करते हुए

Jan 30, 2024 19:17

रामभक्तों की भीड़ का संदिग्ध फायदा न उठा सकें इसके लिए पुलिस सतर्क है। अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देश पर पुलिस चेकिंग कर रही है...

Ayodhya News : भगवान रामलला के नए मंदिर में प्रवेश के साथ ही अयोध्या जन्मभूमि पर रामलला के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना जारी है। रामभक्तों की भीड़ का संदिग्ध फायदा न उठा सकें इसके लिए पुलिस सतर्क है। अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देश पर पुलिस चेकिंग कर रही है। 

सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर चल रही चेकिंग
एसएसपी ने बताया कि जनपद के सभी महत्वपूर्ण स्थानों, होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण भी कर रहे हैं। साथ ही पुलिस श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील कर रही है। उन्होंने बताया कि श्रीराम मन्दिर दर्शन के लिए आये श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए सभी प्वाइंटो पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी ने बताया कि भक्त बिना किसी परेशानी से आसानी से दर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा जनपद के सभी अन्तरजनपदीय बार्डर, बैरियर, चेक प्वाइंट पर पुलिस बल की ड्युटी है। जहां अयोध्या आने वाले सभी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। 

रामनगरी में 22 स्थानों पर चल रहे भंडारे
अयोध्या धाम में 22 स्थानों पर भंडारे चल रहे हैं। अयोध्या धाम में निशुल्क भंडारे देश के विभिन्न भागों से रामभक्त संचालित करा रहे हैं। 6 भंडारे नव्य अयोध्या में, एक भंडारा फटिक शिला में, एक सिंचाई विभाग के कार्यालय के पास, एक पंचवटी आश्रम के पास, एक रघुकुल रेस्टोरेंट के पास, एक दंत धवन कुंड के पास, एक राजगोपालमणि छोटी देवकाली के पास, एक रघुदास आश्रम के पास और एक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के पास चल रहा है। 

खाद्य पदार्थों पर विभाग रख रहा नजर 
खाद्य सुरक्षा विभाग ने चेकिंग के लिए टीम का गठन किया है। 25 जनवरी से 25 मार्च तक दोनों पालियों में खाद्य पदार्थों की जांच भी की जा रही है। साथ ही साथ टीम खाद्य पदार्थों की सेंपलिंग भी कर रही है।

Also Read