रामोत्सव : हर विधा के कलाकारों को मिल रहा है मंच

UPT | कलाकार रामायण का मंचन करते हुए

Jan 29, 2024 15:06

रविवार रात राम की पैड़ी पर संगीत की स्वर लहरियां भारत के नामचीन कलाकारों के नाम रही। दीप प्रज्वलन कलाकारों द्वारा ... 

Short Highlights
  •  राम की पैड़ी पर बाहर से आए श्रद्धालुओं की जुट रही भीड़
     
Ayodhya News : प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी रामोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला रामनगरी में चल रहा है । रविवार रात राम की पैड़ी पर संगीत की स्वर लहरियां भारत के नामचीन कलाकारों के नाम रही। दीप प्रज्वलन कलाकारों द्वारा किया गया। 

हर विधा के कलाकारों को मिला मंच
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के प्रयास से रामोत्सव कार्यक्रम में हर विधा के कलाकारों को मंच उपलब्ध कराया गया है। रविवार शाम कार्यक्रम का शुभारंभ हरिहरपुर के बाल कलाकारों काजल मिश्रा, रुद्राक्ष मिश्रा, कलश मिश्रा के प्रचलित राम भजन जैसे "मेरी झोपड़ी के भाग आज जग जाएंगे राम आएंगे", "श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में" आदि की प्रस्तुति से हुआ। ऑर्गन पर पंकज मिश्र, तबला पर सूरज मिश्र , पैड पर संदीप मिश्र, हारमोनियम पर उदयशंकर मिश्र ने संगत की। 

भगवान श्री राम की राग आराधना
इसके बाद डॉ बी सत्यवर प्रसाद ने मृदंगम, बी दुर्गा श्रीनिवास शर्मा ने घटम और मॉर्सिंग, कुमारी वडलामनी हरिप्रिया के स्वर लय माधुरी के माध्यम से भगवान श्री राम की राग आराधना की। अगली प्रस्तुति रही प्रो के शशिकुमार के दक्षिण भारतीय शास्त्रीय गायन की। डॉ अमित ईश्वर ने तबला पर, बी दुर्गा श्रीनिवास ने कंजीरा और मॉर्सिंग में,डॉ बी सत्यवर प्रसाद ने मृदंगम, डॉ इंद्रदेव चौधरी ने हारमोनियम और डॉ शानीश ज्ञावली ने बांसुरी पर संगत की।

रामजन्म से सीता स्वयंवर तक भावपूर्ण मंचन
कार्यक्रम स्थल राम की पैड़ी पर रात में अंतिम प्रस्तुति रही लखनऊ की गुरु मंजू मलकानी के निर्देशन में रामायण नृत्य नाटिका की। कलाकारों ने श्री राम के जन्म से लेकर सीता विवाह तक के प्रसंग को मंचित किया। राम की भूमिका में आयुष श्रीवास्तव, सीता की भूमिका में सेजल यादव, लक्ष्मण की भूमिका में मीनल अभ्यंकर और अन्य भूमिकाओं में आशीष शुक्ला, खुशी रस्तोगी,अक्षरा पटवर्धन ,प्रेरणा रावत, दिव्या नेकी, शिवानी शर्मा, महक भारती, शौर्य शुक्ला रहे। बाल राम की भूमिका निभाई आकर्ष साई ने। डॉ शोभित कुमार नाहर के नेतृत्व में डॉ पवन कुमार एवं प्रशांत ने समन्वयन किया। अंकिता खत्री ने रामोत्सव का संचालन किया।

Also Read