यूपी मंत्री दयाशंकर मिश्र का विपक्ष पर निशाना : वक्फ एक्ट और बांग्लादेश मुद्दे पर दिया बयान, अखिलेश-राहुल पर की तीखी टिप्पणी

UPT | Dayashankar Mishra

Aug 09, 2024 17:01

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ने गोंडा में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार...

Short Highlights
  • दयाशंकर मिश्र काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे
  • वक्फ विशेयक और बांग्लादेश हिंसा पर बयान दिया
  • राहुल-अखिलेश पर राज्यमंत्री ने निशाना साधा
Gonda News :  उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ने गोंडा में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। यहां गोंडा की जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।  इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार रखे। मंत्री ने वक्फ एक्ट संशोधन विधेयक पर बोलते हुए कहा कि सरकार ऐसे काले कानूनों को समाप्त करने जा रही है, जिनसे देश की जनता पीड़ित है। उन्होंने इस कदम को जनहित में बताया।

बंग्लादेश हिंसा को लेकर बोले
वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बांग्लादेश सरकार इन घटनाओं को रोकने में विफल रहती है, तो भारत सरकार कड़े कदम उठाने पर विचार करेगी। मिश्र ने इस बात पर जोर दिया कि भारत उन लोगों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगा, जिन्होंने बांग्लादेश को आजादी दिलाने में मदद की थी।



सलमान खुर्शीद के बयान को बताया मुंगेरीलाल के सपने
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के भारत में तख्तापलट संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने इसे "मुंगेरीलाल के हसीन सपने" की संज्ञा दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति कभी नहीं आएगी और ऐसे सपने कभी साकार नहीं होंगे। मिश्र ने इस बयान को खुर्शीद का व्यक्तिगत विचार बताते हुए इसे खारिज कर दिया।

राहुल-अखिलेश पर बोला हमला
मंत्री दयाशंकर मिश्र ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने दोनों नेताओं की तुष्टिकरण की नीति की आलोचना करते हुए कहा कि ये नीतियां देशहित में नहीं हैं। मिश्र ने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णय देश के हित में हैं और आगे भी ऐसे ही फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने विपक्षी नेताओं से आग्रह किया कि वे राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए अपने विचारों को व्यक्त करें।

ये भी पढ़ें- यूपीएमएसपी ने उठाया बड़ा कदम : अवैध विद्यालयों पर होगी कार्रवाई, क्षेत्रीय सचिवों के फोन नंबर जारी 

Also Read