Gonda News : तालाब से मिलीं दो नाबालिग लड़कियों की लाशें, पुलिस जांच में जुटी

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Sep 08, 2024 15:47

गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के छिछुली भवानियापुर उपाध्याय गांव में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है।

Gonda News : गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के छिछुली भवानियापुर उपाध्याय गांव में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है। यहां 16 वर्षीय खुशबू और 12 वर्षीय पम्मी नामक दो नाबालिग लड़कियों के शव घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में तैरते हुए मिले। दोनों लड़कियां दलित समुदाय से थीं और कल दोपहर से लापता थीं। उनके शव मिलने के बाद गांव में शोक और चिंता का माहौल बन गया है।

ये है पूरा मामला 
यह घटना कल दोपहर की है, जब खुशबू और उसकी भतीजी पम्मी तालाब के पास सींक (झाड़ू बनाने वाली घास) तोड़ने के लिए गई थीं। यह घास ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़ू बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती है। बताया जाता है कि दोनों लड़कियां घर से तालाब के पास यह काम करने गई थीं, लेकिन शाम तक जब वे घर नहीं लौटीं, तो परिवार वाले चिंतित हो उठे।
परिजनों ने पहले अपने स्तर पर दोनों की तलाश की, लेकिन जब काफी देर तक उनका कोई पता नहीं चला, तो परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी। खुशबू के पिता खुनखुन गौतम ने इटियाथोक थाने में जाकर अपनी बेटी और भतीजी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए जांच शुरू की, लेकिन उस समय दोनों लड़कियों का कोई सुराग नहीं मिला।

शव तालाब में मिलने से मचा हड़कंप
आज सुबह, जब खुशबू की मां पूनम देवी तालाब के पास गईं, तो उन्हें तालाब में दोनों लड़कियों के शव तैरते हुए नजर आए। यह दृश्य देखकर पूनम देवी चिल्लाने लगीं, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इसके बाद गांववालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर इटियाथोक थाने की पुलिस और उच्च अधिकारी पहुंचे।
पुलिस ने दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है और लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।

पुलिस की कार्यवाही
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि कल शाम को ही लड़कियों के लापता होने की सूचना मिली थी और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। जब आज सुबह लड़कियों के शव तालाब में मिले, तो पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला। प्रथम दृष्टया, दोनों शवों पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। इसके बावजूद, पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी घटना स्थल पर बुलाया है, ताकि किसी भी संदिग्ध सबूत को इकट्ठा किया जा सके। पुलिस फिलहाल यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह मामला आकस्मिक डूबने का है या फिर इसके पीछे कोई और कारण छिपा है।

परिवार का दर्द
मृतक खुशबू के पिता खुनखुन गौतम ने बताया, "कल दोनों बेटियां तालाब के पास सींक तोड़ने गई थीं। हमने सोचा कि वे जल्दी ही घर आ जाएंगी, लेकिन जब वे शाम तक नहीं लौटीं, तो हम परेशान हो गए। हमने चारों तरफ उन्हें खोजा, लेकिन जब नहीं मिलीं, तो थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। आज सुबह मेरी पत्नी तालाब के पास गई तो वहां उसने दोनों की लाशें देखीं। हम समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर क्या हुआ।"

जांच के बाद ही साफ होगा मामला
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत का असली कारण क्या है। हालांकि, फिलहाल जो शुरुआती जांच में सामने आया है, उससे यह लगता है कि दोनों लड़कियों की मौत तालाब में डूबने से हुई होगी, लेकिन पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

पुलिस की आगे की कार्यवाही
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी देख रही है कि कहीं यह किसी अपराध का मामला तो नहीं है। गांव के अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना से संबंधित किसी भी संदिग्ध जानकारी का पता लगाया जा सके।

Also Read