Gonda News : डीएम ने ग्राम चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की शिकायतें, लापरवाह अधिकारियों को दी चेतावनी

UPT | डीएम नेहा शर्मा ने सुनीं लोगों की समस्याएं।

Aug 17, 2024 00:57

कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नवाबगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत उमरिया, कोल्हमपुर इमाम, दयालपुर, बहादुरपुर और शाहपुर में ग्राम चौपाल का...

Gonda News : जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर गांव में समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत, ग्राम पंचायतों में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नवाबगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत उमरिया, कोल्हमपुर इमाम, दयालपुर, बहादुरपुर और शाहपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकारी जमीनों पर कब्जा, आवास की समस्याएं, विद्युत लाइन, नाली और सड़क निर्माण की शिकायतें कीं।
बार-बार शिकायतें करने की आवश्यकता न पड़े डीएम नेहा शर्मा ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम चौपाल में उठाई गई समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि ग्रामीणों को बार-बार शिकायतें करने की आवश्यकता न पड़े।
बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने के दिए निर्देश मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं कोल्हमपुर इमाम गांव में डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सफाई अभियान चलाने और स्वास्थ्य विभाग को वायरल बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया। वहीं, ग्राम पंचायत बहादुरपुर में ग्रामीणों की शिकायतों पर विद्युत लाइन, नाली और सड़क निर्माण की जांच कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।   लापरवाह अधिकारियों को दी चेतावनी डीएम ने सभी ग्राम पंचायतों में की गई शिकायतों के आधार पर लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि शिकायतों के समाधान में देरी और लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पहले चरण में जिले के कई ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन कर अधिकांश समस्याएं हल की गई थीं। अब द्वितीय चरण में भी विभिन्न विकासखंडों के ग्राम पंचायतों में इसी प्रक्रिया को जारी रखते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

Also Read