प्रभात पांडेय को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अजय राय : सीएम से की आर्थिक मदद की अपील, परिवार को 1 करोड़ और नौकरी की मांग

UPT | अजय राय और प्रभात पांडेय

Dec 30, 2024 12:45

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार को विधानभवन घेराव के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय के गांव देईपार पहुंचे...

Gorakhpur News : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार को विधानभवन घेराव के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय के गांव देईपार पहुंचे। उन्होंने वहां प्रभात के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। इस मौके पर अजय राय ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का गृह जिला है और मुख्यमंत्री को राजनीति से ऊपर उठकर प्रभात के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देनी चाहिए। 

पीड़ित परिवार को आजीवन मिवले आर्थिक सहायता
अजय राय ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति में चर्चा हुई थी और यह निर्णय लिया गया है कि प्रभात पांडेय के परिवार को आजीवन आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह घटना लखनऊ में विधान भवन घेराव के दौरान घटी थी, जब यूथ कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी प्रभात पांडेय की मौत हो गई थी। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जब शव के साथ गांव पहुंचे, तो उनका विरोध भी हुआ था। 



राहुल गांधी ने किया था फोन
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना के बाद प्रभात के पिता दीपक पांडेय से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी थी। इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और गोरखपुर के प्रभारी केशव चंद यादव और विश्वविजय सिंह भी देईपार पहुंचे और दीपक पांडेय को कांग्रेस की तरफ से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा था। रविवार को प्रभात पांडेय के ब्रह्मभोज में अजय राय और अन्य कांग्रेस पदाधिकारी भी शामिल हुए।

सीएम योगी से की ये मांग
पत्रकारों से बातचीत में अजय राय ने कहा कि मुख्यमंत्री का गृह जनपद होने के बावजूद इस घटना पर सत्ताधारी दल राजनीति कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्रभात के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान की जाए। विरोध के बारे में राय ने कहा कि घटना के दिन वह लखनऊ में पोस्टमार्टम कराने तक प्रभात के साथ रहे, लेकिन बस्ती और सहजनवा में उनका विरोध किया गया। 

केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
अजय राय ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान को नजरअंदाज किया और उनकी समाधि बनाने के लिए जमीन तक नहीं दी। राय ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने देश में आर्थिक उदारीकरण की शुरुआत की और उनकी सरकार के दौरान सूचना का अधिकार, रोजगार गारंटी स्कीम जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गईं, जिनसे देश को नई दिशा मिली।

ये भी पढ़ें- New Year 2025 : गाजियाबाद में विकास भरेगा गति, धरातल पर उतरेंगी जीडीए की योजनाएं

Also Read