गोरखपुर में दर्दनाक हादसा : बंदर के कूदने से हाईटेंशन लाइन बाइक पर गिरी, पिता और दो बच्चियां जिंदा जलीं

UPT | पिता और दो बच्चियां जिंदा जलीं

Dec 29, 2024 21:04

गोरखपुर जिले के सोनबरसा बाजार के पास एक दिल दहला देने वाली घटना में एक परिवार के तीन सदस्य हाईटेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आकर जिंदा जल गए।

Gorakhpur News : गोरखपुर जिले के सोनबरसा बाजार के पास एक दिल दहला देने वाली घटना में एक परिवार के तीन सदस्य हाईटेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आकर जिंदा जल गए। घटना में पिता, उसकी दो-तीन साल की बेटी और भतीजी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पिता अपनी दोनों बेटियों और भतीजी को बाइक पर लेकर जा रहे थे, तभी अचानक 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन टूट कर उनके ऊपर गिर गई।

एक परिवार के तीन जिंदा जले
पलक झपकते ही बाइक समेत तीनों जलने लगे। घटना के समय आसपास के लोग यह देखने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। शवों के रूप में सिर्फ कंकाल ही बच गए, जबकि बाइक भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वे सोनबरसा बाजार के पास जा रहे थे।

बंदर के कूदने से हाईटेंशन तार टूटकर बाइक पर गिरा
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर शवों को रखकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की।



10 मिनट तक लाइन बंद नहीं की गई
ग्रामीणों का कहना है कि हादसा उस समय हुआ जब एक बंदर हाईटेंशन लाइन पर कूद गया था, जिससे तार टूटकर बाइक पर गिर गया। इसके बाद बिजली की सप्लाई बाधित हुई। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि तार गिरने के 10 मिनट बाद भी बिजली विभाग ने लाइन नहीं काटी, जबकि उन्होंने तुरंत फोन कर विभाग को सूचना दी थी। इस मुद्दे को लेकर पहले भी एक्सईएन और जेई को जर्जर तार के बारे में शिकायत की जा चुकी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

बिजली निगम ने घटना की जांच के आदेश दिए
बिजली निगम के मुख्य अभियंता आशुोष श्रीवास्तव ने इस घटना पर बयान देते हुए कहा कि एक्सईएन प्रथम हंसराज रस्तोगी की सूचना के अनुसार तार टूटने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि निर्देश दिए गए हैं कि यह जांचा जाए कि तार टूटने के बाद लाइन ट्रिप क्यों नहीं हुई, और मामले की पूरी जांच की जाएगी।

Also Read