Jhansi News : झांसी में दर्दनाक सड़क हादसा, MBBS फाइनल ईयर के छात्र की मौत, दूसरा गंभीर

UPT | MBBS फाइनल ईयर के छात्र की मौत

Dec 30, 2024 19:49

झांसी में दर्दनाक सड़क हादसे में MBBS फाइनल ईयर के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है। तेज रफ्तार बुलेट फेंसिंग से टकराने से हुआ हादसा।

Jhansi News : झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एक दर्दनाक सड़क हादसे में MBBS फाइनल ईयर के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है। घटना रविवार देर रात की है, जब दोनों छात्र बुलेट मोटरसाइकिल से हॉस्टल लौट रहे थे।

तेज रफ्तार बुलेट फेंसिंग से टकराई, एक छात्र की मौके पर ही मौत
जानकारी के अनुसार, बृजेंद्र प्रसाद मीना (24) और विकास कुमार, दोनों MBBS फाइनल ईयर के छात्र, रात करीब 12:30 बजे बुलेट से हॉस्टल लौट रहे थे। मेडिकल कॉलेज परिसर में ही उनकी तेज रफ्तार बुलेट अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी फेंसिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बृजेंद्र के सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

गंभीर रूप से घायल छात्र ICU में भर्ती
हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज के छात्र और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायल विकास को तुरंत मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

राजस्थान का रहने वाला था मृतक छात्र
मृतक बृजेंद्र प्रसाद मीना राजस्थान के करौली जिले के लांगरा गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है और परिजन झांसी पहुंच गए हैं। बृजेंद्र के परिवार में उनके पिता सदानंद मीना, जो आर्मी से रिटायर्ड हैं और अब सरकारी टीचर हैं, माता लीला देवी, जो गृहणी हैं, और दो भाई हैं। उनके एक भाई पंकज दिल्ली में कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर हैं, जबकि दूसरे भाई धीरज जोधपुर एम्स से MBBS कर चुके हैं। बृजेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज अश्वनी दीक्षित ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Also Read