Jhansi News : झांसी में महिला ने मायके में खाया जहर, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप

फ़ाइल फोटो | मान्यता

Dec 29, 2024 21:00

झांसी जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक 24 वर्षीय विवाहिता ने कथित तौर पर ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मान्यता के रूप में हुई है, जिसकी शादी 7 साल पहले हुई थी। पिछले 6 सालों से उसका अपने पति से मनमुटाव चल रहा था और वह अपने मायके में रह रही थी।

Jhansi News : टोड़ी फतेहपुर के सुजमा गांव की एक महिला ने परेशान होकर जहर खा लिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान मान्यता (24) के रूप में हुई है, जिसकी शादी 7 साल पहले बार गांव निवासी रोहित से हुई थी। ससुराल वालों से विवाद के चलते मान्यता पिछले 6 साल से अपने मायके में रह रही थी।

6 साल से चल रहा था विवाद, मायके में रहने को मजबूर
मृतका की मां प्रभा पटेल ने बताया कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। मान्यता सिर्फ 3 बार ही अपने ससुराल गई थी। ससुराल वाले उसे रखने को तैयार नहीं थे और मामला कोर्ट तक पहुंच चुका था। शनिवार को जब प्रभा खेत से घर लौटीं, तो मान्यता उदास बैठी थी। पूछने पर उसने बताया कि उसने जहर खा लिया है।

इलाज के दौरान मौत, मां ने ससुरालवालों पर लगाया आरोप
परिजनों ने आनन-फानन में मान्यता को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। मृतका की मां ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी मानसिक रूप से परेशान थी, इसलिए उसने यह कदम उठाया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मान्यता की मौत के बाद उसके परिवार में मातम का माहौल है। मां और अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Also Read