झांसी में बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। रविवार सुबह से ही शहर कोहरे की घनी चादर में लिपटा रहा, जिससे गलन वाली सर्दी का एहसास हुआ। न्यूनतम तापमान में भी 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है, जिसका सीधा असर जनजीवन पर पड़ रहा है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं।