झांसी में नया बस स्टैंड : कोछाभांवर में पांच एकड़ जमीन पर मार्च से शुरू होगा निर्माण कार्य

सोशल मीडिया | झांसी में नया बस स्टैंड

Dec 30, 2024 07:53

यात्रियों के लिए खुशखबरी! झांसी में जल्द ही एक नया बस स्टैंड बनने जा रहा है। नगर निगम ने कोछाभांवर में पांच एकड़ जमीन बस स्टैंड के लिए लीज पर देने की मंजूरी दे दी है, जिसके लिए 14 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उम्मीद है कि मार्च से पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Jhansi News :  शहर के यातायात को बेहतर बनाने के लिए कोछाभांवर में नया बस स्टैंड बनाने की योजना को हरी झंडी मिल गई है। नगर निगम ने पांच एकड़ जमीन लीज रेंट पर लेने के लिए 14 लाख रुपये की स्वीकृति दे दी है। मार्च से पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

कानपुर रोड से हटेगा वर्तमान बस स्टैंड
फिलहाल कानपुर रोड पर चलने वाले बस स्टैंड से नगर निगम परिवहन विभाग से 25 रुपये प्रति बस किराया वसूलता है। इससे परिवहन विभाग हर महीने लगभग छह से सात लाख रुपये का भुगतान करता है। लेकिन अब कोछाभांवर में नई जगह उपलब्ध हो गई है, जहां जल्द ही नया बस स्टैंड बनकर तैयार होगा।

लीज रेंट और गाइडलाइन्स का इंतजार
सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि लीज रेंट में हर पांच साल में पांच प्रतिशत वृद्धि का प्रावधान होगा। इस संबंध में मुख्यालय से गाइडलाइन्स मांगी गई हैं। गाइडलाइन्स प्राप्त होने के बाद ही परिवहन विभाग और नगर निगम के बीच लीज डीड पर हस्ताक्षर होंगे।

जल्द होगी बैठक
क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि लीज के लिए मुख्यालय से धनराशि स्वीकृत हो चुकी है, जो चार-पांच दिनों में खाते में आ जाएगी। इसके बाद नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर लीज डीड पर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फिलहाल योजना में किसी तरह की अड़चन नहीं है, और निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है।
 

Also Read