झांसी में पेयजल आपूर्ति बाधित होने के कारण उत्पन्न संकट के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने 10 मजिस्ट्रेटों के साथ समीक्षा बैठक की। बिजली आपूर्ति की लड़खड़ाहट और पाइप लाइन में लीकेज जैसी समस्याओं पर चर्चा करते हुए डीएम ने जल संस्थान, जल निगम और विद्युत विभाग को त्वरित सुधार के निर्देश दिए। जनता की सुविधा के लिए स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में संपर्क और फीडबैक की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।