Jhansi News : जीएसटी समाधान योजना के 1445 व्यापारियों ने दिखाया शून्य व्यापार, विभाग ने जारी किए नोटिस

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 29, 2024 21:02

राज्य वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विभाग की समाधान योजना में शामिल झांसी जोन के 1445 व्यापारियों द्वारा कर चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। इन व्यापारियों ने पिछली तिमाही में अपना व्यापार शून्य दिखाकर विभाग को गुमराह करने का प्रयास किया था, जिसके बाद विभाग ने अब इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

Jhansi News : राज्य वस्तु एवं सेवाकर (GST) विभाग की समाधान योजना में शामिल व्यापारियों द्वारा बीती तिमाही में गुमराह करने की कोशिश का मामला सामने आया है। झांसी जोन के अंतर्गत आने वाले 1445 व्यापारियों ने अपने व्यापार को शून्य दिखाते हुए टैक्स से बचने का प्रयास किया। अब विभाग ने इन व्यापारियों को नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्या है समाधान योजना और व्यापारियों का खेल?
बुंदेलखंड के झांसी, जालौन, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर और चित्रकूट जिलों के 7,000 से अधिक व्यापारी समाधान योजना में शामिल हैं। इस योजना के तहत, 1.50 करोड़ रुपये तक के सालाना टर्नओवर वाले व्यापारियों को सिर्फ 1% जीएसटी का भुगतान करना होता है।

लेकिन, जांच में सामने आया कि 1445 व्यापारियों ने अपने रिटर्न में टर्नओवर शून्य दिखाया, जिससे वह टैक्स भुगतान से बच सकें। विभाग ने माल सप्लाई करने वाले अन्य व्यापारियों के खातों की जांच की तो इनकी हकीकत उजागर हो गई।

विभागीय कार्रवाई तेज
जीएसटी विभाग ने इन व्यापारियों को टैक्स जमा करने के लिए खंड कार्यालयों के माध्यम से नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड-2, एसआईबी, एके सिंह ने बताया, "यदि व्यापारी नोटिस मिलने के बाद भी टैक्स जमा नहीं करते हैं, तो राजस्व वसूली प्रक्रिया के तहत उनसे टैक्स वसूल किया जाएगा।"

आगे क्या होगा?
नोटिस मिलने के बाद भी अगर ये व्यापारी टैक्स जमा नहीं करते हैं, तो जीएसटी विभाग कानूनी कार्रवाई कर सकता है। राजस्व वसूली प्रक्रिया के तहत इनके बैंक खातों को सील करना, संपत्ति की जब्ती, या अन्य सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।

Also Read