झांसी में एक सप्ताह पूर्व जेलर पर हुए हमले के मामले में फरार चल रहे दो और आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। स्वाट और नवाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने बजरंग कॉलोनी के पास जंगलों में मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों को घायल कर दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है।