Jhansi Railway Division : झांसी-लखनऊ इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों में लगेगा एलएचबी कोच, यात्रा होगी तेज और सुरक्षित

सोशल मीडिया | झांसी-लखनऊ, ग्वालियर-बरौनी समेत कई ट्रेनों में लगेगा एलएचबी कोच

Sep 02, 2024 08:07

झांसी रेल मंडल की कई ट्रेनों में जल्द ही पुराने कोचों की जगह एलएचबी कोच लगेंगे। इससे यात्रा का समय कम होगा और यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा।

Jhansi News : झांसी रेल मंडल से चलने वाली लोकप्रिय ट्रेनों जैसे ग्वालियर-बरौनी मेल, झांसी-लखनऊ इंटरसिटी और गीता जयंती एक्सप्रेस में यात्रा का अनुभव जल्द ही बदलने वाला है। रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलते ही इन ट्रेनों के पुराने आईसीएफ कोचों को हटाकर उनके स्थान पर आधुनिक एलएचबी कोच लगाए जाएंगे।

क्यों है खास एलएचबी कोच?
तेज गति: एलएचबी कोच अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकते हैं, जबकि आईसीएफ कोच केवल 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही चल पाते हैं।
आरामदायक सफर: एलएचबी कोचों में यात्रियों को अधिक आरामदायक सफर का अनुभव होता है। इनमें कम शोर होता है और झटके भी कम लगते हैं।
बेहतर सुरक्षा: एलएचबी कोच अधिक सुरक्षित होते हैं और दुर्घटना की स्थिति में कम नुकसान होता है।

क्या होगा फायदा?
कम यात्रा समय: एलएचबी कोचों के कारण इन ट्रेनों का यात्रा समय कम होगा, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंचने में मदद मिलेगी।
बेहतर समय पालन: तेज गति और बेहतर डिज़ाइन के कारण ये ट्रेनें समय पर चलेंगी।
बढ़ेगी यात्रियों की संख्या: बेहतर सुविधाओं और कम यात्रा समय के कारण इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी।

रेलवे अधिकारी का बयान 
झांसी मंडल रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलते ही इन ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बदलाव से यात्रियों को बेहतर यात्रा का अनुभव मिलेगा।

अन्य रेलमार्गों पर भी होगा बदलाव 
झांसी-धौलपुर और झांसी-कानपुर रेलमार्गों पर भी ट्रेनों की अधिकतम गति बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की जाएगी। इससे इन मार्गों पर चलने वाली सभी ट्रेनों को एलएचबी कोचों से चलाया जा सकेगा।
 

Also Read