कानपुर शहर के सीसामऊ थाना क्षेत्र के संगीत टाकीज के पास दीपावली की दोपहर एक मकान में बड़ा विस्फोट हो गया। विस्फोट के दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
Oct 31, 2024 16:26
कानपुर शहर के सीसामऊ थाना क्षेत्र के संगीत टाकीज के पास दीपावली की दोपहर एक मकान में बड़ा विस्फोट हो गया। विस्फोट के दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
Kanpur News : कानपुर शहर के सीसामऊ थाना क्षेत्र के संगीत टाकीज के पास दीपावली की दोपहर एक मकान में बड़ा विस्फोट हो गया। विस्फोट के दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।धमाका इतनी तेज था कि आज पास खड़ी गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई।साथ ही पड़ोस के कई मकानों में दरारें आ गई।घटना के बाद एसीपी व सीसामऊ पुलिस ने पहुंच कर मामले जांच पड़ताल शुरू कर दी साथ ही घायल हुई महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज जारी है।
ब्लास्ट के दौरान युवक की हुई मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक से एक मकान में खूब तेज विस्फोट हुआ। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया। आसपास के मकान के सभी लोग अपनी जान बचाकर घर से बाहर भागे। जिस मकान में विस्फोट हुआ वहां जाकर देखा की ब्लास्ट के दौरान जिसका नाम सुरेंद्र था उसकी मौके पर ही मौत हो गई साथ ही उसके साथ मौजूद उसकी पत्नी नम्रता गंभीर रूप से घायल हो गई।धमाके के दौरान आसपास बने मकानों के दरवाजे उखड़ कर अलग गिर गए थे वही कुछ मकानों में दरारें भी आ गई थी।क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुई महिला नम्रता को अस्पताल में भर्ती कराया व मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटना के बाद फॉरेंसिक टीम और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची। फोरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी
इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा जानकारी दी गई की सीसामऊ क्षेत्र स्थित गणेश पार्क पास रहने वाले 40 वर्षीय सुरेंद्र अपनी 38 वर्षीय पत्नी नम्रता के साथ गैस का छोटा सिलेंडर भरवा कर मोपेड से घर वापस आ रहे थे। तभी घर के सामने ही सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।जिसमे सुरेंद्र के मौके पर मौत हो गई जबकि पत्नी नम्रता गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लोय भेज दिया।साथ ही घायल हुए महिला को ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।