कानपुर के काकादेव क्षेत्र में दीपावली की देर रात मकान में रख दिए से भीषण आग लग गई ।आग लगने के दौरान मकान में मौजूद दंपति और घर में काम करने वाली नौकरानी कि मौत हो गई।
Nov 01, 2024 12:10
कानपुर के काकादेव क्षेत्र में दीपावली की देर रात मकान में रख दिए से भीषण आग लग गई ।आग लगने के दौरान मकान में मौजूद दंपति और घर में काम करने वाली नौकरानी कि मौत हो गई।
Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां कानपुर के काकादेव क्षेत्र में दीपावली की देर रात मकान में रख दिए से भीषण आग लग गई ।आग लगने के दौरान मकान में मौजूद दंपति और घर में काम करने वाली नौकरानी कि जिंदा जलकर मौत हो गई।वही घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और सुबह देखने वालों की भीड़ जमा हो गई।वही सूचना पर पॅहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पति पत्नी समेत नौकरानी की जलकर हुई मौत
बता दे की काकादेव थाना क्षेत्र स्थित दीपावली की रात विधि विधान से पूजा कर शहर के बड़े कारोबारी संजय श्याम दासानी पत्नी कनिका दासानी नौकरानी छवि चौहान सो रही थी।तभी लकड़ी के मंदिर में रख दिए से देर रात घर में भीषण आग लग गई। आग के विकराल रूप लेने पर घर में मौजूद चारों लोग बाहर नहीं निकाल पाए। घर में धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।इसके बाद सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया। सूचना पर फायरब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही जब फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम ने घर के अंदर फंसे दंपति और नौकरानी को बाहर निकाला और उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजनों की माने तो उनका कहना था कि बेटा हर्ष हादसे के वक्त घर पर मौजूद नहीं था।वह दिवाली के चलते दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। देर रात लौटा देखा तो घर से धुआं निकल रहा था।
फोरेंसिक टीम ने दी जानकारी
वही इस पूरे मामले पर फॉरेंसिक टीम एक्सपर्ट ने बताया कि फर्स्ट फ्लोर पर जहां पर आग लगी है बेडरूम से लेकर पूरे हिस्से में वुडन वर्क हुआ था। इसके चलते आग ने पूरे कमरे को पल भर में ही आग की चपेट में ले लिया। दूसरी तरफ ऑटोमेटिक दरवाजा लगा था जो गर्म होने के बाद लॉक हो गया था।इसलिए पति-पत्नी बाहर नहीं निकल सके और उनके कमरे की भीतर ही मौत हो गई।
डीसीपी सेंट्रल ने दी जानकारी
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना काकादेव के पांडू नगर में दीपावली की पूजा के बाद मंदिर में रखे दीपक से घर में आग लग गई। जिसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और फायरब्रिगेड को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर टीम ने घर के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला ।इसके बाद उन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बिजनेसमैन संजय श्याम दासानी,पत्नी कनिका दासानी और नौकरानी छवि को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।