Kanpur News: कानपुर में देर रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में पटाखे की चिंगारी से लगी भीषण आग, फायर टीम ने पहुचकर आग पर पाया काबू

UPT | आग बुझाते दमकल कर्मी

Nov 01, 2024 08:05

कानपुर में दीपावली में देर रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में फर्नीचर गोदाम सहित दो मकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने के दौरान पीड़ितों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया।ज्यादातर ये आग की घटनाएं पटाखों की चिंगारी के चलते देखने को मिली।वही सूचना पर पहुँची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

Kanpur News: कानपुर में दीपावली में  देर रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में फर्नीचर गोदाम सहित दो मकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने के दौरान पीड़ितों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया।ज्यादातर ये आग की घटनाएं पटाखों की चिंगारी के चलते देखने को मिली। वही आग लगने के दौरान इलाके में अफरा तफरी मच गई और लोगो की भीड़ जमा हो गई।जिसके बाद इलाकाई लोगो ने इसकी सूचना पुलिस और फायर टीम को दी।सूचना पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इस दौरान फिलहाल किसी तरह की जनहानि नही हुई।

अंजनी फर्नीचर में लगी आग
बता दें कि सीसीमाऊ थाना क्षेत्र में स्थित भदौरिया चौराहे के पास बने अंजनी फर्नीचर में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। आग लगता देख आस पास इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया।जिसके बाद लोगो की भीड़ जमा हो गई और लोगो ने इसकी सूचना पुलिस और फायर टीम को दी। सूचना पर 5 मिनट में 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग आसपास के दुकान और घरों में भी फैल सकती थी। इसे रोकने के लिए फायरब्रिगेड के जवानों ने अथक प्रयास किया। आग की सूचना पर शोरूम मालिक भी पहुंचे। आग देखते ही फर्नीचर मालिक और उनके परिवार के लोग बदहवास हो गए। फायरब्रिगेड की गाड़ियों की प्राथमिकताएं थी कि आसपास के घर और दुकानों में आग न फैल पाए। आग की ऊंची ऊंची लपटे देख अगल बगल के लोग घर खाली करके सड़क पर आ गए। सीसीमाऊ थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी ने फोर्स के साथ मौके में पहुंचकर भदौरिया चौराहा, लेनिन पार्क से आ रहे यातायात को दूसरे रास्ते से डायवर्ट किया। इस दौरान सैकड़ो की भीड़ धधक रहे शोरूम का वीडियो बनाने में जुटी रही। आग ने पूरी तरह से शोरूम को जलाकर राख कर दिया।

इन इलाकों में भी लगी आग
वही फीलखाना थाना क्षेत्र के कराची खाना इलाके में एक मकान में पटाखे की चिंगारी से आग लगी गई।जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गय। फायरब्रिगेड कर्मियों ने कुछ समय पर आग पर काबू पा लिया। इसी तरह नौबस्ता थाना थाना क्षेत्र के मछरिया इलाके में देर रात एक कार्यालय में आग लग गईं।जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर  आग पर काबू पा लिया।

सीएफओ ने दी जानकारी
इस संबंध में  सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि तीन स्थानों में अभी तक पटाखे की चिंगारी से आग लगने की बात सामने आ रही है।फिर भी मामले की जांच की जा रही घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Also Read