फतेहपुर में एक सांप युवक का पीछा कर के डंस रहा है। एक महीने में सांप उसे पांच बार अपना शिकार बना चुका है। लेकिन युवक हर इलाज कराने के बाद बच जाता है। सांप से पीछा छुड़ाने के लिए युवक अपना घर छोड़कर मौसी में रहने लगा। सांप युवक का पीछा करते हुए मौसी के घर पहुंच गया। उसने युवक को वहां भी डस लिया।