Kanpur Dehat News: बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम... निजीकरण का किया विरोध

UPT | नारेबाजी करते कर्मचारी

Jan 14, 2025 19:54

कानपुर देहात में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने काली पट्टी बांधकर काम कियाl। यह विरोध केंद्र या राज्य सरकार की उस नीति के खिलाफ है, जिसके तहत बिजली विभाग का निजीकरण किया जा रहा है।

Kanpur Dehat News: यूपी के कानपुर देहात में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम करते हुए निजीकरण का विरोध जताया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ दक्षिणांचल के अध्यक्ष नीरज तिवारी ने कहा कि बिजली विभाग का निजीकरण कर्मचारियों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए नुकसानदायक साबित होगा।

नीरज तिवारी ने चेतावनी दी कि निजीकरण से उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण होगा। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों ने सरकार से फौरन निजीकरण का फैसला वापस लेने की मांग की है। उनका कहना था कि निजीकरण से बिजली आपूर्ति बाधित होगी। बल्कि कर्मचारियों की नौकरी और सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।

रसूलाबाद के बिजली विभाग के कर्मचारियों निजीकरण का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। जिसमें आशुतोष शुक्ला, मनीष, आनंद, प्रदीप, वीरेंद्र, प्रज्ञा सिंह, विपिन कुमार समेत बड़ी संख्या में बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर सरकार से निजीकरण के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Also Read