Jan 14, 2025 16:56
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/a-case-was-registered-against-the-robber-bride-a-few-days-ago-she-had-made-serious-allegations-against-her-inspector-husband-know-what-was-the-whole-matter-60897.html
कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा के ऊपर उसकी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। दरोगा के साथ मेरठ की रहने वाली लुटेरी दुल्हन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें लुटेरी दुल्हन दरोगा के घर पर ताला तोड़कर कब्जा करने और लूटपाट करने की कोशिश कर रही है।पुलिस ने अब सबूतों के आधार पर दरोगा की पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
Kanpur News: कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा के ऊपर उसकी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। दरोगा के साथ मेरठ की रहने वाली लुटेरी दुल्हन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें लुटेरी दुल्हन दरोगा के घर पर ताला तोड़कर कब्जा करने और लूटपाट करने की कोशिश कर रही है। इसके बाद पीड़ित दरोगा ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। वहीं देर रात पुलिस कमिश्नर के आदेश पर लुटेरी दुल्हन के खिलाफ गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मकान का ताला तोड़ते वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि बुलंदशहर के बीबीनगर के रहने वाले दरोगा आदित्य लोचव कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात हैं। यही कुछ दूरी पर वह सरकारी आवास पर रहते हैं।10 जनवरी को उनकी पत्नी लुटेरी दुल्हन दिव्यांशी ने पुलिस के सामने उनके आवास का ताला तोड़ दिया।आरोपी ने पुलिस कर्मियों को खुद को दरोगा की पत्नी बताया था। इसके बाद उसकी मां अंजू आर्या और भाभी प्रिया आ गई। यह लोग घर का सामान लूट ले गए। फिर आवास पर कब्जा कर लिया और अपना ताला डाल दिया। आदित्य को जब इसकी भनक लगी तो पुलिस से शिकायत करने पहुंचे मगर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी निकाला और पुलिस को सौप दिया। जिसके बाद सोमवार को देर रात ग्वालटोली थाने में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि उत्तर प्रदेश टाइम्स नही करता है।
15 दिन पहले पूरी हो चुकी थी एसआईटी की जांच
जबकि एसआईटी ने करीब 15 दिन पहले अपनी जांच पूरी कर ली थी और मामले में लुटेरी दुल्हन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की संस्तुति दें दी थी,लेकिन फाइल डीसीपी सेंट्रल के दफ्तर में दबी हुई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद अब पुलिस लुटेरी दुल्हन की तलाश में कानपुर से पुलिस की एक टीम दरोगा के घर रवाना होगी।
मोबाइल फ़ोन और एकाउंट देखकर हुआ था शक
जानकारी के मुताबिक दरोगा की शादी मेरठ की युवती से 17 फरवरी 2024 को हुई थी।शादी के कुछ समय बाद ही दरोगा को पत्नी का मोबाइल फोन और अकाउंट को देखकर शक हुआ। जांच की तो उसके खाते से दूसरों के खातों में लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन मिला। पता चला कि वह अपनी पत्नी के तीसरे दूल्हे हैं।उसकी पहले दो शादियां हो चुकी है और कई लोगों पर पत्नी द्वारा कराए गए दुष्कर्म के मुकदमे सामने आए हैं। एसआईटी की जांच में दारोगा द्वारा पत्नी पर लगाए गए आरोप सही मिले थे।उसने अपने खाते से 12 लाख पूर्व पति के खाते में भेजें।एसआईटी को ऐसे कई लाख रुपए के ट्रांजैक्शन महिला के 10 खातों से मिले हैं।
पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुचकर पत्नी ने किया था हाई बोल्टेज ड्रामा
बता दे की 25 नवंबर को कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में मेरठ के मवाना निवासी दिव्यांशी ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया था। उसने ग्वालटोली थाने में तैनात अपने पति दरोगा आदित्य पर परेशान करने और साढे 14 लाख रूपए हड़पने का आरोप लगाया।कहा दरोगा पति के कई महिलाओं से संबंध है। वह सोशल मीडिया पर लड़कियों को अपने चुंगल में फांसता है उसके बाद दोस्ती कर शारीरिक संबंध बनाता है।फोटो वीडियो निकाल कर उन्हें ब्लैकमेल करता है।जिसके बाद मामले में दरोगा ने अपने आप को बेगुनाह बताया था। वही इस मामले को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए एसआईटी की टीम तय की थी।