Kanpur News: घर के बाहर खड़े युवक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

UPT | बाइक सवार बदमाशों की फ़ोटो

Jan 14, 2025 19:15

कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में एक बार फिर से बाइक सवार बदमाशो का आतंक देखने को मिला है। जहा बाइक सवार तीन बदमाशो ने घर के बाहर खड़े रियल स्टेट कारोबारी के बेटे पर फायर झोंक दिया।हालांकि गोली बेटे को छूते हुए निकल गई,लेकिन किसी भी तरह की कोई हानि नहीं हुई।हालांकि पुलिस अब इस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है।

Kanpur News: कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में एक बार फिर से बाइक सवार बदमाशो का आतंक देखने को मिला है। जहा बाइक सवार तीन बदमाशो ने घर के बाहर खड़े रियल स्टेट कारोबारी के बेटे पर फायर झोंक दिया।हालांकि गोली बेटे को छूते हुए निकल गई,लेकिन किसी भी तरह की कोई हानि नहीं हुई।वही घटना का पूरा वीडियो घर के बाहर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया।जिसके बाद परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत पनकी थाने में की है।वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोली

बता दें कि गंगागंज पनकी के रहने वाले राजू सिंह रियल स्टेट कारोबारी है। राजू के मुताबिक उनका 23 वर्षीय बेटा राहुल सिंह घर के बाहर खड़ा हुआ था।उसी दौरान उसके बगल से एक मोटरसाइकिल पर दो,एक स्कूटी पर तीन और एक मोटरसाइकिल पर तीन कुल आठ बदमाश निकल गए।वह यू टर्न लेकर दूसरी तरफ से आए और जिस मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश बैठे थे उसमें से एक ने फायर झोंक दिया। इस दौरान गोली बेटे के गले को छूते हुए निकल गई। राजू सिंह ने बताया कि इससे पहले 12 जनवरी को दबंगों ने उनके बेटे को जान से मारने की नीयत से रोका था तब भी बेटा किसी तरह भाग निकला था। राजू सिंह ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं।

वर्चस्व को लेकर चल रहा है विवाद

वही पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी हैं और राजू सिंह ने जिन आरोपियों के नाम बताएं है उनसे वर्चस्व को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। इसके अलावा एक युवती के साथ भी किसी बात को लेकर विवाद की बात सामने आई है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

इंस्पेक्टर पनकी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में दो तीन लोगों को उठाया गया। उनसे पूछताछ चल रही है। घटना का जल्द खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

Also Read