इटावा में आयोजित महोत्सव के दौरान एक बड़े हादसे में 5 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब 60 फीट ऊंचे आसमानी झूले का एक डोला (कुंदा ) 30 फीट की ऊंचाई से अचानक टूटकर गिर गया। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।