कानपुर सहित पूरे प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है।वही अब मौसम विभाग ने एक और चेतावनी जारी कर दी है।मौसम विभाग का अनुमान है की 12 और 13 जनवरी को ओले गिरने और स्थानीय स्तर पर हल्की और मध्यम बारिश होने के संभावना है।
Jan 09, 2025 07:33
कानपुर सहित पूरे प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है।वही अब मौसम विभाग ने एक और चेतावनी जारी कर दी है।मौसम विभाग का अनुमान है की 12 और 13 जनवरी को ओले गिरने और स्थानीय स्तर पर हल्की और मध्यम बारिश होने के संभावना है।
Kanpur News: कानपुर सहित पूरे प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है।वही अब मौसम विभाग ने एक और चेतावनी जारी कर दी है।मौसम विभाग का अनुमान है की 12 और 13 जनवरी को ओले गिरने और स्थानीय स्तर पर हल्की और मध्यम बारिश होने के संभावना है।अगर मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के हिसाब से ऐसा होता है तो ठंड और बढ़ सकती है।साथ ही नई पश्चिमी विक्षोभ के आने से हिमालयी श्रृंखला में बर्फबारी बढ़ने के आसार है।
12 और 13 जनवरी को पड़ेंगे ओले
बता दें कि सीएसए के मौसम विभाग ने 12 और 13 जनवरी को ओले गिरने और स्थानीय स्तर पर हल्की और मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।सीएसए के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 11 जनवरी से बादल आने शुरू हो जाएंगे।इससे धुंध और कोहरा बढेगा। 4,5 दिन धुंध कोहरा और कड़ाके की ठंड रहने के आसार है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉक्टर एस एन सुनील पांडे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव बन रहा है। इसके साथ हवाओं का चक्रवर्ती घेरा बनेगा।जो नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है वह नीचे की ओर चल रहा है। इस हिमालयी श्रृंखला में बर्फबारी और बारिश बढ़ जायेगी।इससे कानपुर परिक्षेत्र और गंगा के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी।
आज हल्की धूप निकलने के है आसार
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉक्टर पांडे ने बताया कि आज गुरुवार को हल्की धूप निकल सकती है। इसके बाद शुक्रवार से फिर माहौल में नमी बढ़नी शुरू होगी और बादल आएंगे। इससे ओले गिरने के साथ हल्की और मध्यम श्रेणी की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही राजस्थान में हवाओं का चक्रवर्ती घेरा बना हुआ है।इसकी वजह से भी नमी आ रही है। जेट स्ट्रीम अभी नीचे बनी हुई है।उन्होंने बताया कि चक्रवर्ती घेरों के खत्म होने के बाद उत्तर पश्चिम में हवाओं में निरंतरता आयेगी जिससे ठंड और गलन बढ़ेगी।