कन्नौज में पुलिस फोर्स की कमी के कारण नवाब सिंह की कोर्ट में पेशी नहीं हो सकी। इस मामले में विवेचक ने न्यायालय के समक्ष अपनी मजबूरी जाहिर करते हुए पक्ष रखा। विवेचक ने अदालत को बताया कि पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध न होने के चलते अभियुक्त को कोर्ट में पेश करना संभव नहीं हो पाया। उन्होंने इस मामले में अगली तारीख देने का अनुरोध किया।