Kanpur News: दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज होने से पति ने जताई नाराजगी,पत्नी को सड़क पर रोककर दिया तीन तलाक

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 09, 2025 09:20

कानपुर में एक बार फिर से तीन तलाक का मामला सामने आया है।जहां रेल बाजार थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज होने से नाराज पति ने पत्नी को बीच सड़क पर रोक कर तीन तलाक दे दिया।

Kanpur News: कानपुर में एक बार फिर से तीन तलाक का मामला सामने आया है।जहां रेल बाजार थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज होने से नाराज पति ने पत्नी को बीच सड़क पर रोक कर तीन तलाक दे दिया। साथ ही मुकदमा वापस न लेने पर पति समेत ससुरालीजनों ने युवती व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी।इसके बाद युवती ने तंग आकर पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की।जिसके बाद युवती ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल से की जिसके बाद रेलबाजार थाने में आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सड़क पर रोककर दिया तीन तलाक

बता दे की रेल बाजार निवासी अरीबा शाहिद के अनुसार दिसंबर 2018 में उनका विवाह फेथफुलगंज निवासी मोहम्मद अहमद से हुआ था। शादी के कुछ महीनो बाद ही अतिरिक्त दहेज को लेकर पति समेत ससुरालीजनों ने महिला को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। मांग पूरी न होने पर अगस्त 2024 में पति समेत ससुरालियों ने महिला से मारपीट कर घर से निकाल दिया।जिस पर महिला ने आरोपितों पर दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।उधर पिछले साल 5 नवंबर को महिला अपनी मां के साथ किसी काम से जा रही थी तभी फेथफुलगंज चौराहे के पास अहमद ने महिला को जबरन रोककर तीन तलाक दे दिया। इतना ही नहीं उत्पीड़न का मुकदमा वापस न लेने पर बेटी को जान से मारने की धमकी दी।आरोप है किशिकायत पर पुलिस कार्रवाई करने के बजाय उन्हें टरकाती रही।तब पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत की।तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

रेल बाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामले को लेकर विधि कार्रवाई की जा रही है।

Also Read