छात्रावास और पशु चिकित्सक क्लीनिक के निर्माण कार्य का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण: काम में लापरवाही पाए जाने पर कार्यदायी संस्था को लगाई फटकार

UPT | निर्माण कार्य की जानकारी लेते कानपुर जिलाधिकारी

Jan 24, 2025 18:17

कानपुर जिलाधिकारी लगातार एक्शन मोड पर दिखाई दे रहे।जिलाधिकारी शहर में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे है।इसी क्रम में आज शुक्रवार को उन्होंने कानपुर के ग्रीनपार्क में हो रहे छात्रावास के निर्माण कार्य व रावतपुर स्थित पशु चिकित्सा क्लीनिक के निर्माण कार्य को लेकर औचक निरीक्षण कर कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

Kanpur News: कानपुर जिलाधिकारी लगातार एक्शन मोड पर दिखाई दे रहे।जिलाधिकारी शहर में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे है।इसी क्रम में आज शुक्रवार को उन्होंने कानपुर के ग्रीनपार्क में हो रहे छात्रावास के निर्माण कार्य व रावतपुर स्थित पशु चिकित्सा क्लीनिक के निर्माण कार्य को लेकर औचक निरीक्षण कर कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली।साथ ही औचक निरीक्षण के दौरान मानक के अनुरूप हो रहे कार्यों को लेकर नाराजगी जाहिर की।वही इस पूरे मामले को लेकर एक जांच कमेटी का भी गठन किया है जो अब पूरे मामले की जांच करेगी।

छात्रावास का किया औचक निरीक्षण

बता दें कि कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज ग्रीन पार्क सेटडियम में बन रहे 80 वार्ड के छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।यह निर्माण बजट कॉरपोरेशन के तहत बनाया जा रहा है,जो की 7.50 करोड़ की लागत से बन रहा है।लेकिन उनके द्वारा जब आज निरीक्षण किया तो उन्होंने देखा कि जो यहां निर्माण कार्य किया जा रहा है उसमे कुछ काफी कमियां देखने को मिली। उन्होंने देखा कि निर्माण कार्य के तहत जो दर्शाया गया है उसके अनरूप यहां पर बने रहे कवर्ड जिनकी थिकनेस 25 एमएम होनी चाहिए।लेकिन जब उसकी नपाई की गई तो वह 20 एमएम पाई गई।इसके तहत उसमे 20 प्रतिशत लकड़ी काम पाई गई। साही ही दरवाजों में लगाई गई कुंडी इत्यादिनकी गुणवत्ता भी खराब थी,जिसको लेकर उन्होंने काफी नाराजगी भी जाहिर की।

मार्च 2023 में पास हुई थी परियोजना

उन्होंने बताया की यह परियोजना मार्च 2023 में पास हुई थी,लेकिन इन्होंने काम की शुरुआत जून 2023 में शुरू की जो की जून 2024 में खत्म होनी थी।बाबजूद इसके 7 महीने गुजर चुके है।यह प्रोजेक्ट लेट भी चल रहा है।जो की काफी गंभीर विषय है।निरीक्षणके दौरान काम में पाई गई खामियों को देखते हुए हमारी तरफ से जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।

पशु चकित्सा पालीक्लीनिक का किया निरीक्षण

वहीं दूसरी तरफ कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बन रहे पशु चकित्सा पालीक्लीनिक रावतपुर का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि निर्माणाधीन आवास को जाने वाली सीसी रोड को कार्यदायी संस्था द्वारा पानी के के पाइप को ले जाने के लिए खोदा गया है। जिसे देख जिलाधिकारी ने कार्यदयी संस्था के उपस्थित कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि अभी मात्र डेढ़ वर्ष पूर्व ही पूर्ण हुए नवनिर्मित आवास के भवनों के चारो तरफ दीवार के प्लास्टर गिर रहे थे।साथ ही निर्मित आवास के द्वितीय फ्लोर से निकलने वाले  पाइप में जंग लगी हुई थी।

जांच कमेटी की घोषित

आवासों की दीवार पर कराई जाने वाली वाल पेंटिंग से ही पाइप को काट दिया गया है।तथा पाइप के पास ही पाइप को पेंट कर दिया गया है।पाइप के पास नीचे से पानी निकल रहा था।जिसका कोई स्रोत नहीं था।निर्माण कार्य को देख नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने तत्काल मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ईश्वर देवनारायण चतुर्वेदी एवं सहायक अभियंता राहुल सिंह,निर्माण खंड भवन, लोक निर्माण की संयुक्त कमेटी बनाते हुए जांच करने के निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने अस्पताल में कराए जा रहे स्ट्रीट पशु की चिक्तसीय व्यवस्था का भी निरीक्षण किया जिसमे मौके पर पशुओं का ईलाज होते पाया गया।

Also Read