Kanpur Dehat News: पति ने ससुराल में पत्नी के सिर पर ईंट से किया हमला... इलाज के दौरान मौत, दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 24, 2025 14:52

कानप दहेज को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। ससुराल में पति ने अपनी पत्नी के सिर पर ईंट से हमला किया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में दहेज हत्या का केस दर्ज किया है।

Kanpur Dehat News: यूपी के कानपुर देहात से इक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कानपुर देहात में मंगलवार को एक युवक ससुराल पहुंचा, और पत्नी के सिर पर ईंट से हमला कर मरणासन्न कर दिया। गुरुवार को इलाज के दौरान हैलट अस्पताल में महिला की मौत हो गई। मृतका के पिता ने दामाद समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मैथा के बसेही नौबस्ता निवासी नरेश की बेटी नेहा (23) गुरुवार रात हैलट अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। नेहा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी 27 फरवरी 2023 को शिवराजपुर थाना क्षेत्र स्थित दुर्गापुर निवासी अंकित पाल से की थी। शादी के बाद से ही बेटी को दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।

पति ने सिर में मारी ईंट 
दामाद अंकित, मां नीलम, पिता परशुराम, बड़े भाई अजय पाल ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था। मंगलवार शाम छह बजे बेटी अकेली थी। तभी अंकित घर पर आया और बेटी पर ईंट से हमला कर दिया। बेटी को मरणासन्न हालत में छोड़कर घर से भाग गया। 

दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज 
जब परिजन घर पहुंचे तो नेहा को लहूलुहान हालत में देखकर चीख पुकार मच गई। परिजन बेटी को इलाज के लिए हैलट अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया कि दहेज हत्या में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Also Read